भक्ति गीत, पूजन घर में जो करता तीर्थ स्थल बन जाता, Bhakti Geet, Pujan Ghar men Jo Karta Teerth Asthal Ban Jata,
गीत =} #पूजन घर में जो करता तीर्थ स्थल बन जाता
Geet=} #Pujan Ghar men Jo Karta Teerth Asthal Ban Jata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
जय जय जय मां जगदम्ब भवानी अरज सुनो मेरी महरानी
कृपा करो तन मन पर मेरे मात भवानी शेरावाली
मोह माया में घिरा है मन मां शक्ति छिन्न हो जाती है
नाम तेरा जब लेता हूं तो जीवन धन्य हो जाती है
जीवन धन्य हो जाती है
भक्ति शक्ति भरदे मां तू दुःख जीवन से हरले तू
डगमग करती नईया मेरी
डगमग करती नईया मेरी बनके खेवईया पार करो अब तू
डगमग करती नईया मेरी बनके खेवईया पार करो अब तू
तीनों लोकों की
तीनों लोकों की जननी है माई तू तीनों लोकों की
तीनों लोकों की जननी है माई तू तीनों लोकों की
महिमा तेरी अपरम पार तूही दुनिया की प्रमान
जो भी आता तेरी धाम लेकर जाता सुख का नाम
मुक्ति उसको मिलती जीवन उसकी बनती है
मुक्ति उसको मिलती जीवन उसकी बनती है
पूजन घर में जो करता तीर्थ स्थल बन जाता
बरसे अन धन बेशुमार जीवन खुशियों की बाहार
बरसे अन धन बेशुमार जीवन खुशियों की बाहार
तीनों लोकों की
तीनों लोकों की जननी है माई तू तीनों लोकों की
तीनों लोकों की जननी है माई तू तीनों लोकों की
करता जो भी पूजा पाठ रहता वो ना कभी उदास
पाप मरते जाता है जीवन खिलते जाता है
भक्ति भावका जिसका काम गह गह चमके उसका नाम
पाता जीवन में खुशहाली जीवन रंग बिरंगी लाली
जीवन रंग बिरंगी लाली
अमृतपान जो करता
अमृतपान जो करता केवल अजर अमर ही बनाता
भजता चंडिका जो नाम करता सबका वो कलयान
सुनता काथा जो भी मां का अमर बनादे उसके कुलका
सबसे श्रेष्ठ मां की गति जीवन करदे जगमग ज्योति
जीवन करदे जगमग ज्योति
तीनों लोकों की
तीनों लोकों की जननी है माई तू तीनों लोकों की
तीनों लोकों की जननी है माई तू तीनों लोकों की
माता करलो पूजा पाठ बहना लेलो माई का नाम
मईया बाटे प्रेम प्रकाश चमके चम चम घर परिवार
मांगे अन धन नाही सोना नारियल चुनरी पे खुश होना
बरसे गह गह आशीर्वाद देवे खुशियों का अम्बार
देवे खुशियों का अम्बार
काली दुर्गा सती भवानी
काली दुर्गा सती भवानी साध्वी तीनों नेत्रों वाली
महता माई की अजब निराली भरती जीवन में खुशहाली
आता जो भी इनके धाम जाता लेकर शक्ति बाम
जीवन उसकी खिलती जाती शत्रु उसकी नष्ट हो जाती
शत्रु उसकी नष्ट हो जाती
तीनों लोकों की
तीनों लोकों की जननी है माई तू तीनों लोकों की
तीनों लोकों की जननी है माई तू तीनों लोकों की
गीत =} #पूजन घर में जो करता तीर्थ स्थल बन जाता
Geet=} #Pujan Ghar men Jo Karta Teerth Asthal Ban Jata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें