भक्ति गीत, जो करता है तप साधना हाथ नहीं फैलता वो, Bhakti Geet, Jo Karta Hai Tap Sadhana Hat Nahi Failata Vo,
गीत =} #जो करता है तप साधना हाथ नहीं फैलता वो
#Jo Karta Hai Tap Sadhana Hat Nahi Failata Vo
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
जो करता है तप साधना हाथ नहीं फैलता वो
कर्म करे जो ध्यान लगा कर भगवान भी दौड़ कर आता लोग
उद्देश्य नहीं है साधना का किसी के सामने गिड़गिड़ाये
झोली फैला कर नाक रगड़ना अपनी कीमत लुटाया जाए
हीनता दीनता शोभा ना देता आत्मा या प्रमतामा को
भूखा नहीं है भगवान जो लोभी लाभ खुशामद का
बड़ी बड़ाई तारीफ करे जो वो काम नहीं कर पाता है
भगवन कहते है कर्म करे जो हरदम महान कहलाता है
जो करता है साधना महिमा उसकी गजब निराली है
करे प्रशंसा तारीफ उसी का जिसकी कीर्ति सत्य कहानी है
रिद्धि सिद्धि वृद्धि ना करता मानव की बोली बाणी
कमी बताए कैसे वो जो अपनी ख्याति आप लुटाई
जरा समझो इस हास्य को भाई बात बड़ी अनमोल है
प्रशंसा करके कुछ प्राप्त करने को प्रयत्न करे जो से
ओछे दर्जे का कृत्य माने लोग यही बात अब सोर है
मांगन बुरा जैसा जब जोर नहीं मांगना एक बुरा व्यवसाय है
चोरी से बुरा चोर दुस्साहस करता खतरा मोल उठता है
पाने को कुछ भी करते लोग जिद जोर दिखलाते है
लुटा देते अनमोल समय को तब कहीं जाके कुछ पाते है
देख जरा उस निर्धन भीख भिखारी को करता ना उतना भी काम
बिना किए कुछ पाना चाहता कर्म विज्ञान झुठलाना नाम
दुनिया के स्वाभिमानी लोग असमर्थ अपंग स्वाभिमानी होते है
कोड़ी और आंधे भी कुछ कर लेते है
जब सभा मंडली उन्हें कार्य साधन को देते है
बैठ खिलाए मुफ्त में जो दिन दयालु भले वो होय
खाने वाले ऋण के भार में दबकर मूल्य जीवन का खोए
दीन दरिद्र बना कर अपने को स्वाभिमान हनन कर जाता स्वय
हानि से बुरी लाभ हुई जब दान से प्राप्त दिखाई दे
खाने में अच्छा लगता था तो भरने में क्यों मचलते हो
कर्जा तो कर्जा है भाई जीवन को क्यों कोसते हो
तज कर रखा तन को तुमने तो मन को कौन मनाएगा
विदा हुई जब मां दुनिया से तो खाना कौन खिलाएगा
पूजा अर्चना सेवा आराधना से पाप नष्ट हो जाता है
सही अर्थ यही है भाई व्यक्ति जीवन साधना निष्कर्ष को लता है
प्रथम चरण परिपालन करता दुर्भावना की कमी समझ जब जाता
मन मैल को दुष्परिणाम समझता जीवन को स्वक्ष बनाता
सतर्क बनाता अपने को जब काम बुरा नहीं करता वो
सोच विचार के सत्य को ढूंढे कर्म सही वो करता लोग
पाप नष्ट होने का अर्थ है भाई
पाप कर्म कुदरत की एक स्वभाव का नाश है
पर उल्टा करके अर्थ बताया लोगों ने
पाप कर्मों के प्रतिफल का नाश है
शायद एसी उलटवांसी सही होती तो
फिर इस दुनिया में पाप को पुण्य कर्म माना जाता
डरता ना कोई पाप से पाप कर्मों को दण्ड से मुक्त कराया जाता
जिसने ध्यान दिया है पूजा पाठ पे उसने कीमत जानी
मन में उसके मानवीय शक्ति का आदर्श जगा है
अध्यात्म शक्ति के मूलभूत से दूषित विचार को दूर जानी
मन में ध्यान लगाया सत्य विचारों का दिल को शुद्ध किया जो
गंगा जैसा नर्मल मन है उसका जिसने सत्य से प्यार किया जो
गीत =} #जो करता है तप साधना हाथ नहीं फैलता वो
#Jo Karta Hai Tap Sadhana Hat Nahi Failata Vo
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_As
hiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें