तटस्थ उदास सन्यास गीत, सावन आने से पहले तुझे मैं खबर कर दिया, Tatasth Sanyas Geet, Savan Anane Se Pahale Tujhe Mai Khabar Kar Diya,
गीत =} # सावन आने से पहले तुझे मैं खबर कर दिया
Geet=} #Savan Anane Se Pahale Tujhe Mai Khabar Kar Diya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
ये चेहरे की चमक चारदीन की चांदनी है
ये चेहरे की चमक चारदीन की चांदनी है
इसे भुलाया ना करो
हर किसी की सूरत मेरे सामने लाया ना करो
मैं मिट्टी से बना एक मूरत हूं
मैं मिट्टी से बना एक मूरत हूं मुझे दिखाया ना करो
मिलना तो एक दिन सबको मिट्टी में ही है
ये हुस्न मुझे बुलाकर बिजलिया गिराया ना करो
मुझे बुलाकर तूही बिजलिया गिराया ना करो
ना तड़पता है दिल ना अब रोती आंखे
ना तड़पता है दिल ना अब रोती आंखे
तेरी खुशबू को हमने बेघर कर दिया
तेरी खुशबू को हमने बेघर कर दिया
नजरों की नज़र अब लुभाती नहीं खबर दिल कों सुहाती नही
सावन आने से पहले तुझे मैं खबर कर दिया
सावन आने से पहले तुझे मैं खबर कर दिया
ना तड़पता है दिल ना अब रोती आंखे
ना तड़पता है दिल ना अब रोती आंखे
तेरी खुशबू को हमने बेघर कर दिया
तेरी खुशबू को हमने बेघर कर दिया
आशिकी की लहर अब दिल में नहीं
आशिकी की लहर अब दिल में नहीं
भींगी आंखे कहती है लहू फिल में नहीं
बड़ा मुश्किल में दिल से निकला तुझे
होठ कहती है अब
होठ कहती है अब दिलको कैसे संवारा हमने
होठ कहती है अब दिलको कैसे संवारा हमने
ना तड़पता है दिल ना अब रोती आंखे
ना तड़पता है दिल ना अब रोती आंखे
तेरी खुशबू को हमने बेघर कर दिया
तेरी खुशबू को हमने बेघर कर दिया
पाकर हमको भी तूने सितम ढाहा था
पाकर हमको भी तूने सितम ढाहा था
रोग दिल का लगा कर दौलत मांगा था
मैं था निर्धन गरीब दिल में फकीर
मैं था निर्धन गरीब दिल में फकीर
तूने मुझपे कहर डाला था
दिल रोता रहा तुझसे कहता रहा
तूने दिल पे जहर डाला था
तूने दिल पे जहर डाला था
ना तड़पता है दिल ना अब रोती आंखे
ना तड़पता है दिल ना अब रोती आंखे
तेरी खुशबू को हमने बेघर कर दिया
तेरी खुशबू को हमने बेघर कर दिया
गीत =} # सावन आने से पहले तुझे मैं खबर कर दिया
Geet=} #Savan Anane Se Pahale Tujhe Mai Khabar Kar Diya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें