पथ में पत्थर मिलेगा ऐसा, रईटर हलेंद्र प्रसाद, गीत, मिट्टी में मिल जायेगा , Path Men Pathar Meelega Yesa, Writer Halendra Prasad, Mitti Men Meel Jayega,
Geet=} #Mitti Men Meel Jayega
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
बहती नदियां कहती है अब अपना-अपना मार्ग बनाओ
संग ना कोई आया है अब संग ना कोई जायेगा
पथ में पत्थर मिलेंगा अऐसा
पथ में पत्थर मिलेंगा अऐसा जीवन जंग हो जायेगा
सुख शांति आपार मिले ना दिल दौलत पे भाएगा
लुप्त होगा जब जीवन एक दिन मिट्टी में मिल जायेगा
मिट्टी में मिल जायेगा
माई रोवेगी फूट-फूट कर पिता उसे समझाएगा
दोष देवे वो भाग्य को अपने आंसू नहीं दिखाएगा
मौन रहेगा हरदम वो अब अंदर से टूट जायेगा
जीवन का कोई यार नहीं अब जीवन का कोई प्यार नही
बीबी रोवेगी चार दिन अब शौहर दूजा ढुढाएगा
बीबी रोवेगी चार दिन अब शौहर दूजा ढुढाएगा
श्रेष्ठ गुरु अब कहते है मन को बार बार समझाओ तुम
भोग विलास को दूर भगाओ तन-मन स्वक्ष बनाओ तुम
धन दौलत सब यही रहेगा साथ नहीं कोई जाता है
धन दौलत सब यही रहेगा साथ नहीं कोई जाता है
एक दिन तोड़े वक्त बंधन को
एक दिन तोड़े वक्त बंधन को विधवा दिल कहाता है
अपना कोई ना होता इस दुनिया में जो भी अपना कहता है
तोड़ देता अपनो से अपना नाता अपंग जीवन बन जाता है
अपंग जीवन बन जाता है
द्वंद बना कर जीवन को तुम क्या हासिल कर पावोगे
कोट कचहरी दौड़-दौड़ कर जीवन दिल तड़पाओगे
राह देखो अब कर्मो का तुम मान रखो अब धर्मों का
सत्य सनातन की धरती पर कार्य करो तुम नम्रो का
जंग जवानी नाश कराए विरह लोग से कहते है
खुद की गलती खुद में ना ढूंढे लोग
खुद की गलती खुद में ना ढूंढे लोग गलत दूजे कह देते है
खुद की गलती खुद में ना ढूंढे लोग गलत दूजे कह देते है
राम नाम को सबलोग जपते मार्ग नही जप पाता कोय
वचन माई की माने कोई ना राह सितम लिखे संजोए
गजब जीवन की गजब कहानी गीत गाते साबलोग
अपनी अपनी राग सुनाते मांस खाए मन मोर
समय समईया एक जैसा ना गड़ना करे घुमाए
मार पड़े जब कर्मो का तो चाल चले घबराए
मार पड़े जब कर्मो का तो चाल चले घबराए
बहती नदियां कहती है अब अपना-अपना मार्ग बनाओ
संग ना कोई आया है अब संग ना कोई जायेगा
पथ में पत्थर मिलेंगा अऐसा
पथ में पत्थर मिलेंगा अऐसा जीवन जंग हो जायेगा
पथ में पत्थर मिलेंगा अऐसा जीवन जंग हो जायेगा
गीत =} #मिट्टी में मिल जायेगा
Geet=} #Mitti Men Meel Jayega
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें