मर्यादा गीत, करलो मर्यादा का पालन, Maryada Geet, Karlo Maryada Kaa Palan,
गीत =} #करलो मर्यादा का पालन
Geet=} #Karlo Maryada Kaa Palan
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
करलो मर्यादा का पालन करलो मर्यादा का पालन
जीवन बने खुशी का कायल
बढ़ती जाए तरक्की नाम मिटादे खतरा का पैगाम
मिटादे खतरा का पैगाम
करे जो विपरित उसके काम बरबादी उसकी होगी पयाम
मिलेगा ठोकर का भरमार पिएगा जहरों का वो जार
जियेगा घुट घुट कर बदनाम मिलेगा कष्टों का अंजाम
मिलेगा कष्टों का अंजाम
करलो मर्यादा का पालन करलो मर्यादा का पालन
जीवन बने खुशी का कायल
बढ़ती जाए तरक्की नाम मिटादे खतरा का पैगाम
मिटादे खतरा का पैगाम
बढ़ती जाए तरक्की नाम मिटादे खतरा का पैगाम
बढ़ती जाए तरक्की नाम मिटादे खतरा का पैगाम
मर्यादा में रहकर पानी कितना जीवन बचाता है
लांघ जाता जब मर्यादा को नष्ट सत्ता हो जाता है
इधर उधर बह जाता पानी
इधर उधर बह जाता पानी कम कोई नही आता है
तड़प मरे वो मछली जल बिन धरती भी सुख जाता है
तड़प मरे वो मछली जल बिन धरती भी सुख जाता है
तड़प मरे वो मछली जल बिन
करलो मर्यादा का पालन करलो मर्यादा का पालन
जीवन बने खुशी का कायल
बढ़ती जाए तरक्की नाम मिटादे खतरा का पैगाम
मिटादे खतरा का पैगाम
बढ़ती जाए तरक्की नाम मिटादे खतरा का पैगाम
बढ़ती जाए तरक्की नाम मिटादे खतरा का पैगाम
गुण कर्म और स्वभाव लिखे जीवन की सत्य कहानी
रामचन्द्रजी को कहते है लोग पुरषोत्तम रामचन्द्र मर्यादित
विष्णु की अवतार राम आदर्श पुरुष कहलाते थे
राजपाठ को छोड़ चले थे श्रेष्ठ राजा कहलाते थे
राजपाठ को छोड़ चले थे श्रेष्ठ राजा कहलाते थे
सत्य दया करुणा और धर्म मर्यादा का मार्ग बताता
संस्कार और सदाचार की बात जीवन को राम बनाता
संस्कार और सदाचार की बात जीवन को राम बनाता
करलो मर्यादा का पालन करलो मर्यादा का पालन
जीवन बने खुशी का कायल
बढ़ती जाए तरक्की नाम मिटादे खतरा का पैगाम
मिटादे खतरा का पैगाम
बढ़ती जाए तरक्की नाम मिटादे खतरा का पैगाम
बढ़ती जाए तरक्की नाम मिटादे खतरा का पैगाम
गीत =} #करलो मर्यादा का पालन
Geet=} #Karlo Maryada Kaa Palan
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Ma
a❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें