हिन्दी गजल, चांद पूरा दिखा आसमा में मुझे, Hindi Gajal, Chand Poora Deekha Aasma Men Mujhe,
गीत =} #चांद पूरा दिखा आसमा में मुझे
Geet=} #Chand Poora Deekha Aasma Men Mujhe
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
तेरी हुस्न नहीं उस काबिल की मुझे कर्जदार बनादे
बातों की हैसियत से मुझे खरीदार बना दे
मैं हुस्न के आगोस में बीकनेवाला सौदा नहीं हूं
की तू मुझे खरीदकर बनिहार बनादे
की तू मुझे खरीदकर बनिहार बनादे
बहकता है जिंदगी तो बहकनेदे हंसता दुनिया तो हसने दे
बखेड़ा तो उसी दिन बन गया था मेरी जिंदगी
जिस दिन तेरी मुंह से दौलत का आवाज सुना था हमने
खबर हुस्न की क्या देंगे आईने खबर हुस्न की क्या देंगे आईने
पुछ दिल से मेरा तू हसीन कितनी है
पुछ दिल से मेरा तू हसीन कितनी है
चमक चेहरे के सामने अंधेरा छाया
चमक चेहरे के सामने अंधेरा छाया
चांद पूरा दिखा आसमा में मुझे मगर पाया तो आधा मिला
चांद पूरा दिखा आसमा में मुझे मगर पाया तो आधा मिला
खबर हुस्न की क्या देंगे आईने खबर हुस्न की क्या देंगे आईने
पुछ दिल से मेरा तू हसीन कितनी है
पुछ दिल से मेरा तू हसीन कितनी है
ना कजरे से बहकता हूं ना गजरे से बहकता हूं
दिल ने इतने ठोकर खाया है
दिलने इतने ठोकर खाया है की नजरों को भी अलविदा कहता हूं
दिल करता है कोरे कागजों पे खूबसूरती की ख्याल लिखदूं तेरी
पढ़ने वाले भी दीवाने क्या परवाने हो जाए तेरी
पढ़ने वाले भी दीवाने क्या परवाने हो जाए तेरी
खूबसूरत नहीं जिंदगी अब मेरी खूबसूरत नहीं जिंदगी अब मेरी
खूबसूरत सितम का सफर मिल गया
खूबसूरत सितम का सफर मिल गया
कैसे करता बया होठ मेरा सनम
मिला लफ्ज़ नहीं लिखा दिल का भरम
मिला लफ्ज़ नहीं लिखा दिल का भरम
चमक चेहरे की
चमक चेहरे की मिटती गई शिकन मुखड़ो पे चढ़ती गई
याद किया रब को दिन निकलती गई
याद किया रब को दिन निकलती गई
खबर हुस्न की क्या देंगे आईने खबर हुस्न की क्या देंगे आईने
पुछ दिल से मेरा तू हसीन कितनी है
पुछ दिल से मेरा तू हसीन कितनी है
ये हुस्न वाले भी दिल की आंखों पे हुस्न की कफन देजाते है
सावन की फुहारों में बेखबर हो जाते है
अगर तारीफ नहीं मिली तो
अगर तारीफ नहीं मिली तो
तारीफ करने वालों के फिकर में जिगर हो जाते हैं
तारीफ करने वालों के फिकर में जिगर हो जाते हैं
मालूम मुझको नहीं तारीफ कैसे करू
मालूम मुझको नहीं तारीफ तेरी ऊसूल
तेरी नजरों के पीछे जिगर खो दिया
तेरी नजरों के पीछे जिगर खो दिया
लिखूं क्या मैं तुझे मिला शब्दों में भैय
हालत मेरी जिगर से अब दूर हो गया
हालत मेरी जिगर से अब दूर हो गया
खबर हुस्न की क्या देंगे आईने खबर हुस्न की क्या देंगे आईने
पुछ दिल से मेरा तू हसीन कितनी है
पुछ दिल से मेरा तू हसीन कितनी है
गीत =} #चांद पूरा दिखा आसमा में मुझे
Geet=} #Chand Poora Deekha Aasma Men Mujhe
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri
_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें