भक्ति गीत, दोष मिटा दो जीवन से तुम, Bhakti Geet, Dosh Meeta Do Jiwan Se Tum,
गीत =} #दोष मिटा दो जीवन से तुम
Geet=} #Dosh Meeta Do Jiwan Se Tum
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
यत्न करो प्रयत्न करो भाय गुण अच्छे पनपाने को
यत्न करो प्रयत्न करो भाय गुण अच्छे पनपाने को
दोष मिटा दो जीवन से तुम
दोष मिटा दो जीवन से तुम लक्ष्य रखो सुख पाने को
दोष मिटा दो जीवन से तुम लक्ष्य रखो सुख पाने को
बहुत देखा मैं दोष गुणों को लाद पिटारा ढोता है
मिला ना हमको मानव यैसा गुण ही गुण झलकता हो
प्रधान बना दो सत्य गुणों को
प्रधान बना दो सत्य गुणों को दुष्ट दोष मिट जायेगा
वेदमाता की ध्यान करो तुम जीवन सफल हो जायेगा
वेदमाता की ध्यान करो तुम जीवन सफल हो जायेगा
यत्न करो प्रयत्न करो भाय गुण अच्छे पनपाने को
यत्न करो प्रयत्न करो भाय गुण अच्छे पनपाने को
दोष मिटा दो जीवन से तुम
दोष मिटा दो जीवन से तुम लक्ष्य रखो सुख पाने को
दोष मिटा दो जीवन से तुम लक्ष्य रखो सुख पाने को
सागर बहुत बड़ा है भाई हद में रह कर नाम कमाता
भूल जाता है हद को अपनी जो इतराकर गुण दिखाता
रंग ना होता आंसू का
अरे रंग ना होता आंसू का कोई संग ना होता आंसू का
जब तीर जहन में लगती है तो मौत जिगर से कहती है
अनजान बनो कुछ बातों से अब आंख मलो कुछ रातों के
अब आंख मलो कुछ रातों के
यत्न करो प्रयत्न करो भाय गुण अच्छे पनपाने को
यत्न करो प्रयत्न करो भाय गुण अच्छे पनपाने को
दोष मिटा दो जीवन से तुम
दोष मिटा दो जीवन से तुम लक्ष्य रखो सुख पाने को
दोष मिटा दो जीवन से तुम लक्ष्य रखो सुख पाने को
आलस का अभिशाप मानव का बहुत बड़ा ही दुश्मन है
पड़ जाता है पीछे जिसके नाम मिटा कर रखता है
अफीम जैसा है नशा इसकी
अफीम जैसा है नशा इसकी अंदर से झोर देता है
जब शक्ति हीन हो जाती तब शोषण बढ़ती जाती है
मर कर तन जिन्दा रहता है नाम केवल अब चलती है
नाम केवल अब चलती है
सागर बहुत बड़ा है भाई हद में रह कर नाम कमाता
भूल जाता है हद को अपनी जो इतराकर गुण दिखाता
भूल जाता है हद को अपनी जो इतराकर गुण दिखाता
यत्न करो प्रयत्न करो भाय गुण अच्छे पनपाने को
यत्न करो प्रयत्न करो भाय गुण अच्छे पनपाने को
दोष मिटा दो जीवन से तुम
दोष मिटा दो जीवन से तुम लक्ष्य रखो सुख पाने को
दोष मिटा दो जीवन से तुम लक्ष्य रखो सुख पाने को
गीत =} #दोष मिटा दो जीवन से तुम
Geet=} #Dosh Meeta Do Jiwan Se Tum
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_M
aa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें