शिव भक्ती गीत, आँख से ढर ढर बहता आंसू, Shiv Bhakti Geet, Aankh Se Dhar Dhar Bahata Aansu,
गीत =} #आँख से ढर ढर बहता आंसू
Geet=} #Aankh Se Dhar Dhar Bahata Aansu
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
पशु जीवन को जीने वाला जीवन नर्क बनाया भोला
पशु जीवन को जीने वाला जीवन नर्क बनाया भोला
घर में रोवे मात-पिता अब अवलाद उठने वाला आया
सुख शांति का होस उड़ाकर पत्थर से टकराया जिसने
करदो नैया पार उसिका जिसने घर तुड़ाने आया
करदो नैया पार उसिका जिसने घर तुड़ाने आया
अनजान बने वो जानबूझ कर झम झम रोज बरसता पीड़ा
अनजान बने वो जानबूझ कर झम झम रोज बरसता पीड़ा
अंग-अंग में रंग भराकर बन गया जीवन का कीड़ा
अंग- अंग में रंग भराकर बन गया जीवन का कीड़ा
पशु जीवन को जीने वाला जीवन नर्क बनाया भोला
पशु जीवन को जीने वाला जीवन नर्क बनाया भोला
घर में रोवे मात-पिता जब अवलाद उठने वाला आया
घर में रोवे मात-पिता जब अवलाद उठने वाला आया
एक दिन ऐसा आएगा जब वक्त पलट कर गाएगा
लुट गया होगा सब कुछ जब आँखसे नीर बहाएगा
आत्मा का उपयोग गलत था मन में उसका रोब गलत था
चढ़ा जवानी दौलत का कर्म नहीं सब आरोप गलत था
कर्म नहीं सब आरोप गलत था
मंजर कैसा आया भोला ममता घर लुटाया भोला
कर दिया अब विधवा दिल को प्रेम नगर में कांटा बोया
पैसा खातिर प्रेम करता लोग ना मिले तो केश करता लोग
करता है वो रोज फजीहत मन में पला अजीब नसीहत
मन में पाला अजीब नसीहत
पशु जीवन को जीने वाला जीवन नर्क बनाया भोला
पशु जीवन को जीने वाला जीवन नर्क बनाया भोला
घर में रोवे मात पिता जब अवलाद उठने वाला आया
घर में रोवे मात पिता जब अवलाद उठने वाला आया
मंदिर मस्जिद जाता है लोग मन्नत मांग कर आता लोग
धागा बांध वो सब कुछ मांगा कर्म नहीं कर पाता लोग
बढ़चढ़ कर वो बाते करता रोज दही दूध मक्खन खाता
लुट गया जब अपना धन तो घर आकर वो शिलावट फोड़ा
घर आकर वो शिलावट फोड़ा
देखो अब कुछ करो भोला मन मंदिर को खोलो भोला
सच तड़पे अब सुख के खातिर नैन तीसरी खोलो भोला
भक्त तुम्हारा आया द्वार याद करे वो बारमबार
आँख से ढर ढर बहता आंसू ध्यान लगाया आप की राह
ध्यान लगाया आप की राह
पशु जीवन को जीने वाला जीवन नर्क बनाया भोला
पशु जीवन को जीने वाला जीवन नर्क बनाया भोला
घर में रोवे मात पिता जब अवलाद उठने वाला आया
घर में रोवे मात पिता जब अवलाद उठने वाला आया
गीत =} #आँख से ढर ढर बहता आंसू
Geet=} #Aankh Se Dhar Dhar Bahata Aansu
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें