मातादी भक्ति गीत, प्राण वायु है तन का राजा, MataDi Bhakti Geet, Pran Vayu Hai Tan Kaa Raja,
गीत =} #प्राण वायु है तन का राजा
Geet=} #Pran Vayu Hai Tan Kaa Raja
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
प्राण वायु है तन का राजा सब लोग समर्पित इसको है
जो जाने सो पूजा करता सम्पूर्ण आयु को पता है
जब तक है ये प्राण तन में तब तक जीवन रहता है
शक्ति इसकी अजीब निराली विज्ञान इसे हम कहते है
योग साधना से करे स्पष्ट प्रत्यक्ष दिखाई देगा
मां गायत्री साधना करलो प्राण जगा कर देगा
मां गायत्री साधना करलो प्राण जगा कर देगा
प्राण वायु है तन का राजा सब लोग समर्पित इसको है
जो जाने सो पूजा करता सम्पूर्ण आयु को पता है
जो जाने सो पूजा करता सम्पूर्ण आयु को पता है
प्राण वायु है तन का राजा सब लोग समर्पित इसको है
जो जाने सो पूजा करता सम्पूर्ण आयु को पता है
सोते प्राण जगालो भाई चारों ओर जागरण नजर आएगा
सो जाओ ना इस जीवन में प्राण भी सो जायेगा
जाग गई अगर प्राण शक्ति तो जागृत कहे जावोगे
रहस्य विश्व की प्रकट होगा जब जीवन स्वर्ग बनाओगे
विद्वान प्राण रहस्य को जानते है कभी संतति नष्ट नहीं होती
अमर हो जाता प्राण विद्या अब प्रेम कर्तव्य पहचानो
अमर हो जाता प्राण विद्या अब प्रेम कर्तव्य पहचानो
प्राण वायु है तन का राजा सब लोग समर्पित इसको है
जो जाने सो पूजा करता सम्पूर्ण आयु को पता है
जो जाने सो पूजा करता सम्पूर्ण आयु को पता है
प्राण वायु है तन का राजा सब लोग समर्पित इसको है
जो जाने सो पूजा करता सम्पूर्ण आयु को पता है
गायत्री मंत्र का जप करो भाई जो शरीर समाहित होवे
सूक्ष्म व्याप्त ऊष्मा को फूँक मारे आग प्रज्वलित होवे
दही को मंथन करोगे जब माखन बाहर निकलेगा
जप करो तुम मंत्र गायत्री विश्व आकर्षित होगा
आरंभ अनुभूति नहीं होती जैसे ध्यान एकाग्र तुम करते हो
जप तलीनता बढ़ती है जब स्पष्ट अनुभूति होने लगती
जप तलीनता बढ़ती है जब स्पष्ट अनुभूति होने लगती
प्राण वायु है तन का राजा सब लोग समर्पित इसको है
जो जाने सो पूजा करता सम्पूर्ण आयु को पता है
जो जाने सो पूजा करता सम्पूर्ण आयु को पता है
प्राण वायु है तन का राजा सब लोग समर्पित इसको है
जो जाने सो पूजा करता सम्पूर्ण आयु को पता है
गीत =} #प्राण वायु है तन का राजा
Geet=} #Pran Vayu Hai Tan Kaa Raja
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें