मां गायत्री भक्ती शक्ति गीत,विश्व ब्रह्मांड की स्वामिनी माता, Maa Gayatri Bhakti Shakti Geet, Vishv Brahmaand Kee Svaaminee Maata,
Geet=} #Vishv Brahmaand Kee Svaaminee Maata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
विश्व ब्रह्मांड की स्वामिनी माता वेद विद्याकी मूल हो
विश्व ब्रह्मांड की स्वामिनी माता वेद विद्याकी मूल हो
प्राण शक्ति संचार करती हो
प्राण शक्ति संचार करती हो
सूर्य मंडलके भीतर मईया तूही तेजस्वी धूप हो
पुरषों की आत्मा हो मैया चार चरणों की रूप हो
श्रद्धा युक्त लोग करे उपासना तूही तपस्वी दूत हो
श्रद्धा युक्त लोग करे उपासना तूही तपस्वी दूत हो
विश्व ब्रह्मांड की स्वामिनी माता वेद विद्याकी मूल हो
प्राण शक्ति संचार करती हो
प्राण शक्ति संचार करती हो
सूर्य मंडल के भीतर मईया तूही तेजस्वी धूप हो
सूर्य मंडल के भीतर मईया तूही तेजस्वी धूप हो
तेरी महिमा गाते ऋषि महर्षि थकते ना सत काम में
गुण जितना तारीफ किया है सुख सागर के धाम में
गुरु गायत्री माता तू है मंत्र तेरा शिरोधार्य करे
पाप ताप को नाश करे बल बुद्धि अवतार करे
पाप ताप को नाश करे बल बुद्धि अवतार करे
जपते रहते साम सबेरे ध्यान तेरी जो करता है
दीनता हीनता नाश करे मंत्र तेरा जो जपता है
दीनता हीनता नाश करे मंत्र तेरा जो जपता है
विश्व ब्रह्मांड की स्वामिनी माता वेद विद्याकी मूल हो
प्राण शक्ति संचार करती हो
प्राण शक्ति संचार करती हो
सूर्य मंडल के भीतर मईया तूही तेजस्वी धूप हो
सूर्य मंडल के भीतर मईया तूही तेजस्वी धूप हो
गुरुमंत्र है तेरा मंत्र मां लोग इसे अब जपते है
सुख शांति का धन पाते है जीवन भर अब रटते है
लोभ क्षोभ सब मिटते जाते दीर्घ आयु को पाते अब
लोभ क्षोभ सब मिटते जाते दीर्घ आयु को पाते अब
महिमा तेरी देख कर मईया गम में भी मुस्काते अब
नीति विधि मार्ग दिखाती सत्य मार्ग बतलाती है
मंत्र तेरा जो जपता माता स्वर्ग समय दिखलाती है
मंत्र तेरा जो जपता माता स्वर्ग समय दिखलाती है
विश्व ब्रह्मांड की स्वामिनी माता वेद विद्याकी मूल हो
प्राण शक्ति संचार करती हो
प्राण शक्ति संचार करती हो
सूर्य मंडल के भीतर मईया तूही तेजस्वी धूप हो
सूर्य मंडल के भीतर मईया तूही तेजस्वी धूप हो
गीत =} #विश्व ब्रह्मांड की स्वामिनी माता
Geet=} #Vishv Brahmaand Kee Svaaminee Maata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें