ज़ख्मी दिल, सैंड सॉन्ग, खामोश दिल, Jakhmi Dil, Said Song, KHAMOSH DIL,
गीत =} #खामोश दिल
Geet=} #KHAMOSH DIL
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मेरे जिंदगी को तमाशा बनाने वाले मेरे जिंदगी से दफा हो जा
गुजारा हुआ कल और आने वाला कल आईनो की तरह झलकती है मुझे, तेरी चाहतो की दुनिया में मुझे घमंडियों की बू आती है,
मुहब्बतों के नाम पे दौलतो की रोटियां सेकने वाली डायन है तू
जा मेरी नजरों से दूर होजा तू जा, मैं मर भी जाऊ तो पलट कर नहीं देखना,
यै मेरे खुदा तूने मेरा दिल शीशे का क्यों नहीं बनाया
तोड़ने वाले दिलों के दिलो में जख्म क्यों नहीं उगाया
रातों दिन मैं तुझे याद करता रहा
तूने मेरे दिल को तमाशा क्यों बनाया
इंतजार उसकी नजरों की किसी और की अमानत है
साबूत मांगू क्या उससे वो किसी और की इबादत है
साबूत मांगू क्या उससे वो किसी और की इबादत है
देख मेरी आंखो में खुदा तू पुछ ना दिल से वफाकी समा तू
अश्र आंखो के कहते है जाने कौन अपना इस दुनिया में
टपक टपक कर दिल जिगर से कहते है
टपक टपक कर दिल जिगर से कहते है
इंतजार उसकी नजरों की किसी और की अमानत है
साबूत मांगू क्या उससे वो किसी और की इबादत है
साबूत मांगू क्या उससे वो किसी और की इबादत है
ख़ामोश हुआ मेरा दिल खामोश होकर हमने देखा था
यकीन करो मेरी बातों पे तुम कैदी बन मैं जीता था
प्यार नहीं गरूर किया वो जख्मों का नासूर दिया वो
आती ना अब याद उसकी जहरों का साबूत दिया वो
जहरों का साबूत दिया वो
साथ मेरे रहता था वो ना जाने क्या कहता था वो
लगता था अपनो के जैसा बात अपनो से करता था वो
अतीत मेरी पछतावा था बरबाद आंखो की हावा था
आग को आग जलाएं कैसे दिल को दिल पे दाया था
दिल को दिल पे दाया था
इंतजार उसकी नजरों की
इंतजार उसकी नजरों की किसी और की अमानत है
साबूत मांगू क्या उससे वो किसी और की इबादत है
साबूत मांगू क्या उससे वो किसी और की इबादत है
खामोश हुआ मेरा दिल खामोश होकर मैने देखा था
यकीन मानो मेरी बातों को तुम कैदी बन कर जीता था
हालात मेरी कमाल लगती बिखरी बिखरी साम लगती
भूख प्यास सब सो गए साथ में बदला जीवन जाम लगती
बदला जीवन जाम लगती
ये खुदा तू देख रीति झूठा सपना टूटा सही
थोड़ी खुशियां थोड़ी वफा मिलकर खाया नाम सही
गम में पीना आदत नहीं बोतल तन्हा लिखता बही
तरश आया मुझे देखकर बोतल पी गया मैं गम वही
पी गया मैं गम वही
ख़ामोश हुआ मेरा दिल खामोश होकर हमने देखा था
यकीन करो मेरी बातों पे तुम कैदी बन मैं जीता था
यकीन करो मेरी बातों पे तुम कैदी बन मैं जीता था
इंतजार उसकी नजरों की
इंतजार उसकी नजरों की किसी और की अमानत है
साबूत मांगू क्या उससे वो किसी और की इबादत है
साबूत मांगू क्या उससे वो किसी और की इबादत है
गीत =} #खामोश दिल
Geet=} #KHAMOSH DIL
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें