ज़ख्मी दिल हिन्दी सैंड सॉन्ग, पिया जहरों का जाम पर बताया नहीं, Hindi Said Song, Peeya Jaharo Ka Jaam Per Bataya Nahi,
गीत =} #पिया जहरों का जाम पर बताया नहीं
Geet=} #Peeya Jaharo Ka Jaam Per Bataya Nahi
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
=} पूरी बोतल खत्म हो गई अब मत पियो आप को नशा हो गया कल फिर पी लेना मेरे प्यार की कसम
=} चल हट, सुन क्या प्यार प्यार की रट लगाई है रे प्यार करने वाले बेवफा नहीं होते जो बेवफा होते है वो प्यार नहीं करते, जो प्यार करते है वो जिम्मेवार होते है जो जिम्मेवार नहीं वो प्यार के नाम पे अपनी हसरतों की गुलाम बनाकर अपनी जरूरतों को पूरा करने वाला मतलबी जानवर होता है, तू भी मेरे साथ यही खेल खेल रही है,
=} नहीं नही ऐसा मत कहो मैं तुम्हारे बिन नही जी पाऊंगी, हमने तुम्हारे साथ जीने मरने की कसमें खाई है मुझे बीच धार में मत छोड़ो थोड़ी सी रहम करो,
=} अरे तू प्यार क्या करेगी प्यार के नाम पे तू मेरे बदन से खेलने वाली नागिन है, जा मैं जी लूंगा मेरे जिंदगी की साथी मेरा ये बोतल है जब तक बोतल है तब तक मैं हूं बोतल खत्म मैं खत्म, चल हट आ गई प्यार की पहाड़ पढ़ने,
होती बोतल नहीं तो हम कैसे जीते हम कैसे जीते
होती बोतल नहीं तो हम कैसे जीते हम कैसे जीते
जीते जीते मरते
हो जीते जीते मरते कभी कुछ ना कहते
जीते-जीते मरते कभी कुछ ना कहते
छोड़ू कैसे तुझे कोई इश्क तो नही
थोड़ी चढ़ जाने दे कोई दिल तो नही
थोड़ी चढ़ जाने दे कोई दिल तो नही
होती बोतल नहीं तो हम कैसे जीते
जीते-जीते मरते कभी कुछ ना कहते
जीते-जीते मरते कभी कुछ ना कहते
सौदागर सारे अब तो बिकने लगे
कोई खरीदे ना गम हम तो टूटने लगे
मिले इश्को का इतर बुलाती बोतल
महके दिल अब मेरा हमको दिल से जिलाती बोतल
महके दिल अब मेरा हमको दिल से जिलाती बोतल
झूठ बोलते है लोग पि कर रोते है लोग
हमने देखा अक्सर पि कर हस्ते है लोग
हमने देखा अक्सर पि कर हस्ते है लोग
होती बोतल नहीं तो हम कैसे जीते हम कैसे जीते
होती बोतल नहीं तो हम कैसे जीते हम कैसे जीते
जीते जीते मरते
हो जीते-जीते मरते कभी कुछ ना कहते
जीते-जीते मरते कभी कुछ ना कहते
होती बोतल नहीं तो हम कैसे जीते हम कैसे जीते
इतना गुरुर मत कर अपने खूबसूरती पर
शराब तुझसे भी खूबसूरत लगती है
पिता मैं हूं और नशा तुझे चढ़ती है
पीना नहीं चाहते मदिरा मेरी अब गम ले गई
पीते पीते सुबह हो गई रात सितम बन गई
बहके बहके ये मन धीरे धीरे पिलाता गया
जाम चढ़ती गई याद दिलाता गया
जाम चढ़ती गई याद दिलाता गया
अब तक मैं तुझसे कुछ भी छुपाया नहीं
पिया जहरों का जाम पर बताया नहीं
पिया जहरों का जाम पर बताया नहीं
होती बोतल नहीं तो हम कैसे जीते हम कैसे जीते
होती बोतल नहीं तो हम कैसे जीते हम कैसे जीते
जीते जीते मरते
हो जीते-जीते मरते कभी कुछ ना कहते
जीते-जीते मरते कभी कुछ ना कहते
होती बोतल नहीं तो हम कैसे जीते हम कैसे जीते
आंखो में आईना हाथों में जाम रखता हूं
दिल के दरिया में जवानी का तूफान रखता हूं
अब मुझे उबजिया मत ये जिंदगी
क्योंकि मुहब्बत के दिल में शराब का तलवार रखता हूं
गीत =} #पिया जहरों का जाम पर बताया नहीं
Geet=} #Peeya Jaharo Ka Jaam Per Bataya Nahi
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ash
iki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें