हिन्दी भक्ति गीत, मैं निर्धन नाम तुम्हारा हूं, Hindi Bhakti Geet, Mai Nirdhan Naam Tumhara Hu,
गीत =} #मैं निर्धन नाम तुम्हारा हूं
Geet=} #Mai Nirdhan Naam Tumhara Hu
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
कल्याणक करो हे राम मेरे मैं निर्धन नाम तुम्हारा हूं
सुनलो विनती अर्ज हमारी धाम तुम्हारे आया हुं
हे सुख सागर प्रभु हमारे ध्यान आपका करता धराता
हर समय मैं याद करु चरण तुम्हारी धोता रहता
याद करे शिव शंकर आपको मन में ध्यान लगाते है
ब्रम्हा विष्णु जाने ना पाए आप की लीला
सब देव मिली गुण गाते है
कल्याणक करो हे राम मेरे मैं निर्धन नाम तुम्हारा हूं
सुनलो विनती अर्ज हमारी धाम तुम्हारे आया हुं
सुनलो विनती अर्ज हमारी धाम तुम्हारे आया हुं
कल्याणक करो हे राम मेरे
कल्याणक करो हे राम मेरे मैं निर्धन नाम तुम्हारा हूं
सुनलो विनती अर्ज हमारी धाम तुम्हारे आया हुं
लोग इबादत करते है दिल को दिल में रखते है
नाम तुम्हारी जपते रहते धन दौलत पर मरते है
चल रहा है अग्नि पथ कब तक चलता जलता रहेगा
रुकना झुकना सीखा नही जीवन भर मरना पड़ेगा
रुकना झुकना सीखा नही जीवन भर मरना पड़ेगा
दुश्मन बन आघात करें जब लहू आंखों में आई
मिट जायेगा नाम निशाना सुकून दिल को आई
मिट जायेगा नाम निशाना सुकून दिल को आई
कल्याणक करो हे राम मेरे मैं निर्धन नाम तुम्हारा हूं
सुनलो विनती अर्ज हमारी धाम तुम्हारे आया हुं
सुनलो विनती अर्ज हमारी धाम तुम्हारे आया हुं
कल्याणक करो हे राम मेरे
कल्याणक करो हे राम मेरे मैं निर्धन नाम तुम्हारा हूं
सुनलो विनती अर्ज हमारी धाम तुम्हारे आया हुं
चप्पा चप्पा भरा पड़ा है दुष्टों की दल सताने को
दिल में रखा बढ़ा पिपासा बुझा घर जलाने को
चाल ढाल सब बदल गए है दुर्जन नीच विकारों का
मौत के सामने रो पड़ा जब मार पड़े वरदानों का
मौत के सामने रो पड़ा जब मार पड़े वरदानों का
हे दुःख भंजन रघुपति नंदन ध्यान तुम्हारी करता जो
सुख सागर में डुबकी मारे नाम तृप्त कर जाता जो
सुख सागर में डुबकी मारे नाम तृप्त कर जाता जो
कल्याणक करो हे राम मेरे मैं निर्धन नाम तुम्हारा हूं
सुनलो विनती अर्ज हमारी धाम तुम्हारे आया हुं
सुनलो विनती अर्ज हमारी धाम तुम्हारे आया हुं
कल्याणक करो हे राम मेरे
कल्याणक करो हे राम मेरे मैं निर्धन नाम तुम्हारा हूं
सुनलो विनती अर्ज हमारी धाम तुम्हारे आया हुं
गीत =} #मैं निर्धन नाम तुम्हारा हूं
Geet=} #Mai Nirdhan Naam Tumhara Hu
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें