ड्यूटी गीत , जब जब वर्दी सजती है, Duty Geet, Jab Jab Vardi Sajati Hai,
गीत =} #जब जब वर्दी सजती है
Geet=} # Jab Jab Vardi Sajati Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
राष्ट्र धरोहर राष्ट्र उद्योग राष्ट्र के हम रखवारे है
राष्ट्र सुरक्षा कर्तव्य हमारी कर्म जान से प्यारे है
पल पल चौकस रहते है हम दर दर नजरे रखते है
पलक झपकते मार गिराते दुश्मन हमसे डरते है
दुश्मन हमसे डरते है
जब जब सिटी बजती है तब तब वर्दी सजती है
जब जब वर्दी सजती है तब तब सिटी बजती है-2
सिटी बजते ही रेलम रेल हो गया
हो सिटी बजते ही रेलम रेल हो गया
रेलम रेल हो गया
रायफल सजाया
रायफल सजाया ड्यूटी दिल हो गया
रायफल सजाया ड्यूटी दिल हो गया
जब जब सिटी बजती है तब तब वर्दी सजती है
जब जब वर्दी सजती है तब तब सिटी बजती है
सिटी बजते ही रेलम रेल हो गया
हो रेलम रेल हो गया
रायफल सजाया ड्यूटी दिल हो गया
रायफल सजाया ड्यूटी दिल हो गया
हस्ते गाते जाते है ड्यूटी दिल दिखाते है
चौकना हम रहते है पलके ना झपकाते है-2
बातों बातों में
बातों बातों में हम भाफ लेते है
दुश्मन के दिलको हम नाप लेते है
ड्यूटी दिल से हम करते दुर्जन कांप जाते है
ड्यूटी दिल से हम करते दुश्मन भाग जाते है
जब जब सिटी बजती है तब तब वर्दी सजती है
जब जब वर्दी सजती है तब तब सिटी बजती है
सिटी बजते ही रेलम रेल हो गया
हो रेलम रेल हो गया
रायफल सजाया ड्यूटी दिल हो गया
रायफल सजाया ड्यूटी दिल हो गया
नजरे चौकस रखते है दुनिया से नहीं डरते है
मान सम्मान सब करते है दिल से ड्यूटी करते है-2
आँखो आँखों में
आँखो आँखों में आँखें डाल देते है
पलकों पलकों में शत्रु टांग देते है
करते दिल से हम ड्यूटी वैरी नाप देते है
करते दिल से हम ड्यूटी वैरी हाफ़ जाते है
जब जब सिटी बजती है तब तब वर्दी सजती है
जब जब वर्दी सजती है तब तब सिटी बजती है
सिटी बजते ही रेलम रेल हो गया
हो रेलम रेल हो गया
रायफल सजाया ड्यूटी दिल हो गया
रायफल सजाया ड्यूटी दिल हो गया
गीत =} #जब जब वर्दी सजती है
Geet=} # Jab Jab Vardi Sajati Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Mer
i_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें