देश भक्ति गीत, जिगर पे हिंद लिखा हमने, Desh Bhakti Geet,Jigar Pe Hind Likha Hamne,
गीत =} #जिगर पे हिंद लिखा हमने
Geet=} #Jigar Pe Hind Likha Hamne
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
चरागो को हवाओं में जला करके वतन का नाम लिखता हूं
वतन का नाम लिखता हूं वतन का नाम लिखता हूं
जिगर पे हिंद लिखा हमने
जिगर पे हिंद लिखा हमने सुबह को साम लिखता हूं
जिगर पे हिंद लिखा हमने सुबह को साम लिखता हूं
भारत माता है मेरी मां हरदम रखता इसकी मैं मान
सोना चांदी है मिट्टी मां गुणों की खान है शक्ति मां
चिंता मुझको नहीं है स्वर्ग जाने की मुक्ति और मोक्ष पाने की
तमन्ना दिल में रखते है वतन को मन में रखते है
लगाले जोर तू जितना हवा में बोल ले जितना
कातिल के पास रहते है कफन को साथ रखते है
कातिल के पास रहते है कफन को साथ रखते है
चरागो को हवाओं में जला करके वतन का नाम लिखता हूं
वतन का नाम लिखता हूं वतन का नाम लिखता हूं
जिगर पे हिंद लिखा हमने
जिगर पे हिंद लिखा हमने सुबह को साम लिखता हूं
जिगर पे हिंद लिखा हमने सुबह को साम लिखता हूं
पागल कहते है लोग मुझको दीवाना दिल मांगे हिंद को
धरम करम मेरा सेवा मानवता मां का है मेवा
मतलब मुझको नहीं है यार चढ़ा दो सूली पे सरकार
चढ़ा दो सूली पे सरकार
छोड़ूं ना दोष दोषी को जालिम और निष्ठुर वादी को
बेरहमी जिसका भी है मन निकालू दिल का भरम
क्रांति मेरा है अनिवार्य सुरक्षा मेरा है रोजगार
क्रांति मेरा है अनिवार्य सुरक्षा मेरा है रोजगार
सुरक्षा मेरा है रोजगार
आजादी सबका है अधिकार मिटा दूं पापी का कारनाम
श्रम समाज के जैसा है भरत और राम के जैसा है
भरत और राम के जैसा है
चरागो को हवाओं में जला करके वतन का नाम लिखता हूं
वतन का नाम लिखता हूं वतन का नाम लिखता हूं
जिगर पे हिंद लिखा हमने
जिगर पे हिंद लिखा हमने सुबह को साम लिखता हूं
जिगर पे हिंद लिखा हमने सुबह को साम लिखता हूं
भक्ति है मेरा देश भक्ति शक्ति है मेरा देश शक्ति
सोता ना गफलत बेहोश हवा का चादर है मेरा दोस्त
खुली आंखों में सोता हुं जगा कर दिल को सोता हूं
जगा कर दिल को सोता हूं
दिया जो काम हम सबको रक्षक का नाम हम सबको
चुकाऊ दूध का कर्जा लहराऊ भारत का पर्चा
सौगंध है मेरी अब उसकी आंसू की बूंदों की बख्शी
आंसू की बूंदों की बख्शी
कसम खाया तिरंगे का सितम जुलुम के अंगोका
मिटा दूं जुल्मों का जख्म चमकेगा देश मेरा हरदम
चमकेगा देश मेरा हरदम
पागल कहते है लोग मुझको दीवाना दिल मांगे हिंद को
धरम करम मेरा सेवा मानवता मां का है मेवा
मानवता मां का है मेवा
चिंता मुझको नहीं है स्वर्ग जाने की मुक्ति और मोक्ष पाने की
तमन्ना दिल में रखते है वतन को मन में रखते है
लगाले जोर तू जितना हवा में बोल ले जितना
कातिल के पास रहते है कफन को साथ रखते है
कातिल के पास रहते है कफन को साथ रखते है
चरागो को हवाओं में जला करके वतन का नाम लिखता हूं
वतन का नाम लिखता हूं वतन का नाम लिखता हूं
जिगर पे हिंद लिखा हमने
जिगर पे हिंद लिखा हमने सुबह को साम लिखता हूं
जिगर पे हिंद लिखा हमने सुबह को साम लिखता हूं
गीत =} #जिगर पे हिंद लिखा हमने
Geet=} #Jigar Pe Hind Likha Hamne
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Mer
i_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें