देश भक्ति गीत, धरती पुत्र पवन हूं मैं, Desh Bhakti Geet, Dharti Putr Pavan Hun Mai,
गीत =} #धरती पुत्र पवन हूं मैं
Geet=} #Dharti Putr Pavan Hun Mai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
प्यारा प्यारा देश हमारा न्यारा इसकी बोली है
प्यारा प्यारा देश हमारा न्यारा इसकी बोली है
जगमग करता चाँद सितारे
जगमग करता चाँद सितारे सूरज जिसकी ज्योति है
जगमग करता चाँद सितारे सूरज जिसकी ज्योति है
वीर जवानों की शहादत सरगम धुन सुनता
घर-घर में फहराए तिरंगा जश्न आजादी गाता
तेज भारत का देख जमाना सारी दुनिया गावै
गंगा जमुना फूल की बगिया पुष्प सुमन बरसावै
गंगा जमुना फूल की बगिया पुष्प सुमन बरसावै
प्यारा प्यारा देश हमारा न्यारा इसकी बोली है
प्यारा प्यारा देश हमारा न्यारा इसकी बोली है
जगमग करता चाँद सितारे
जगमग करता चाँद सितारे सूरज जिसकी ज्योति है
जगमग करता चाँद सितारे सूरज जिसकी ज्योति है
धूप नदी से बोली भईया वर्षा बादल बोले
धरती अम्बर बोल उठे अब रंग विरंगी भारत न्यारे
गर्व करे दुनिया हमपे जब देखा वीरों की टोली
हुंकार भरे भारतके वीर जवानो अब देखे जमाना होली
हुंकार भरे भारतके वीर जवाने अब देखे जमाना होली
चमक रहा है देश हमारा सूर्यमुखी के जैसा
महक उठी है रातरानी अब वतन जिगर है कैसा
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई रहते भाई-भाई
भारत मां का करे सुरक्षा हाथ में हाथ मिलाई
भारत मां का करे सुरक्षा हाथ में हाथ मिलाई
प्यारा प्यारा देश हमारा न्यारा इसकी बोली है
प्यारा प्यारा देश हमारा न्यारा इसकी बोली है
जगमग करता चाँद सितारे
जगमग करता चाँद सितारे सूरज जिसकी ज्योति है
जगमग करता चाँद सितारे सूरज जिसकी ज्योति है
चिराग जला कर पलकों पर वो रात दिन जपते है नाम
साम सुबेरे करे सलामी भारत देश मेरा है राम
महफुज रंखू मैं भारत मां को सिने पे गोली खाऊं
दुश्मन को मैं धूल चटा कर काम वतन बतलाऊ
दुश्मन को मैं धूल चटा कर काम वतन बतलाऊ
ढूंढ रहा हूं उस दुर्जन को मैं तीर सी नजरें रख कर
धरती पुत्र पवन हूं मैं नाम पढ़ले और शक्ति बल
सागर लांघ आऊंगा मैं जब आदेश दिया विधान तो
भाग जायेगा देख मौत तू नाम लिखा हिंदुस्तान तो
भाग जायेगा देख मौत तू नाम लिखा हिंदुस्तान तो
प्यारा प्यारा देश हमारा न्यारा इसकी बोली है
प्यारा प्यारा देश हमारा न्यारा इसकी बोली है
जगमग करता चाँद सितारे
जगमग करता चाँद सितारे सूरज जिसकी ज्योति है
जगमग करता चाँद सितारे सूरज जिसकी ज्योति
गीत =} #धरती पुत्र पवन हूं मैं
Geet=} #Dharti Putr Pavan Hun Mai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें