पिता और पुत्र गीत, बेटा का स्वाभिमान है, Pita Or Putr Geet, Beta Ka Swbhiman Hai,
गीत =} #बेटा का स्वाभिमान है
Geet=} #Beta Ka Swbhiman Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
जब-जब याद आती है पापा तब-तब आंख से आंसू बहता है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
जब-जब याद आती है पापा तब-तब आंख से आंसू बहता है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
समझ गया मैं जीवन का वो वक्त बड़ा मगरुर है
पत्थर जैसा तन आपका दिल बड़ा कमजोर है
पत्थर जैसा तन आपका दिल बड़ा कमजोर है
जब-जब याद आती है पापा तब-तब आंख से आंसू बहता है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
जब-जब याद आती है पापा तब-तब आंख से आंसू बहता है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
हार जाते हो सब बाजी जब पास में मेरे आते हो
रूखी-सूखी खाकर पापा सौख पूरा कर जाते हो
छोटी- छोटी ख्वाब मेरा है छोटा है अभिलाषा
शहरों के दौलत के आगे बन जाते हो राजा
शहरों के दौलत के आगे बन जाते हो राजा
सुनते हो फरियाद मेरी आप हंस कर हाथ मिलाते हो
मन की बातें जान लेते हो दोस्त मेरा कहलाते हो
मन की बातें जान लेते हो दोस्त मेरा कहलाते हो
जब-जब याद आती है पापा तब-तब आंख से आंसू बहता है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
जब-जब याद आती है पापा तब-तब आंख से आंसू बहता है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
ख्याल मेरा आप रखते हो खुशियां खूब लूटते हो
दर्द मेरा लेजाते पापा इलाज कैसे कर जाते हो
दिल की धड़कन कहती है आंख सागर में रहती है
होठों का मुस्कान बोले अब नाम जुबां पे रहती है
होठों का मुस्कान बोले अब नाम जुबां पे रहती है
हिम्मत मेरी साहस मेरी मेरी आप अभिमान हो
हर घर की रौनक है पापा बेटा का स्वाभिमान है
हर घर की रौनक है पापा बेटा का स्वाभिमान है
हार जाते हो सब बाजी जब पास में मेरे आते हो
रूखी-सूखी खाकर पापा सौख पूरा कर जाते हो
रूखी-सूखी खाकर पापा सौख पूरा कर जाते हो
जब-जब याद आती है पापा तब-तब आंख से आंसू बहता है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है जब-जब याद आती है पापा तब-तब आंख से आंसू बहता है
मैं तेरे दिल का टुकड़ा पापा तू मेरे दिल का दरिया है
गीत =} #बेटा का स्वाभिमान है
Geet=} #Beta Ka Swbhiman Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें