मां की ममता और प्रेम की रोटी गीत, ममता की रोटी, Maa Kee Mamta Or Prem Kee Roti Geet, Mamta Kee Roti,
गीत =} #ममता की रोटी
Geet=} #Mamta Kee Roti
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
सुख महलों का अब मेरे हक में नहीं
सुख महलों का अब मेरे हक में नहीं
मेरे हक में नहीं
कैसे तुझको बताऊं बेटा कैसे तुझको बताऊं
जागीर मेरा अब तो सड़क बन गया
कैसे तुझको बताऊं
जागीर मेरा अब तो सड़क बन गया
कैसे तुझको बताऊं
गिले चावल में चीनी मिलती गई
प्रेम ममता से तुझको खिलाती गई
लिखा रब ने किस्मत मिला सड़को का घर
तुझे ममता की रोटी खिलाती गई सुलाती गई
सुख महलों का अब मेरे हक में नहीं
सुख महलों का अब मेरे हक में नहीं
मेरे हक में नहीं
कैसे तुझको बताऊं बेटा कैसे तुझको बताऊं
जागीर मेरा अब तो सड़क बन गया
कैसे तुझको बताऊं
जागीर मेरा अब तो सड़क बन गया
कैसे तुझको बताऊं
मजबूरी मेरी दर्द तेरी सिमट कर चली
देता दुनिया तसल्ली घर मुझको ना मिली
मैं हुं अनपढ़ गवार जाऊ किसके मैं द्वार
दिखा सबको नजर करता दुनिया फिकर
करता दुनिया फिकर
मैं हूं सुखिया अभागी धुन दिलका है बागी
मांगी मन्नत मान मिला जन्नत में काल
सीता राम से अलग होगई
सीता राम से अलग होगई
देता कोई ना घर बरसे दुनिया कहर
सुनकर मैं भी बे घर होगाई
सुनकर मैं भी बे घर होगाई
सुख महलों का अब मेरे हक में नहीं
सुख महलों का अब मेरे हक में नहीं
मेरे हक में नहीं
कैसे तुझको बताऊं बेटा कैसे तुझको बताऊं
जागीर मेरा अब तो सड़क बन गया
कैसे तुझको बताऊं
जागीर मेरा अब तो सड़क बन गया
कैसे तुझको बताऊं
पूछो इतना ना प्रश्न रोता मनका ये बन
पीड़ा दिल को जहर दे देता
समझो मेरी लाचारी मैं हूं तेरी मातारी
बात तेरी आंखों में कहर दे देता
बात तेरी आंखों में कहर दे देता
भोजन करलो तुम अब सीखो दुनिया सबब
पढ़ लिख कर के अब तो माहान बन जाओ
सुख सम्पत है बेटा दिल दम्पत है बेटा
मानो मेरी कहना तू है मेरी गहना
तू है मेरी गहना
भरके देखू नजर दिल के हो तुम जिगर
तेरी दुनिया है मेरी कहानी बेटा
तेरी दुनिया है मेरी कहानी बेटा
सुख महलों का अब मेरे हक में नहीं
सुख महलों का अब मेरे हक में नहीं
मेरे हक में नहीं
कैसे तुझको बताऊं बेटा कैसे तुझको बताऊं
जागीर मेरा अब तो सड़क बन गया
कैसे तुझको बताऊं
जागीर मेरा अब तो सड़क बन गया
कैसे तुझको बताऊं
गीत =} #ममता की रोटी
Geet=} #Mamta Kee Roti
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें