देश भक्ति गीत, गोली का ज़बाब गोली से देते, Desh Bhakti Geet, Goli Ka Jabab Goli Se Dete,
गीत =} #गोली का ज़बाब गोली से देते
Geet=} #Goli Ka Jabab Goli Se Dete
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️
लहरे लहर लहराए लहराए तिरंगा आसमान में फहराते है
लहरे लहर लहराए लहराए तिरंगा आसमान में फहराते है
भारत मां का खिले पतंगा गीत खुशी के गाते है
भारत मां का खिले पतंगा गीत खुशी के गाते है
ले लेंगे हम जान पे उसको जान निक्षवार कर देंगे
देखेगा जो दूषित भाव से आंख में गोली भर देंगे
देखेगा जो दूषित भाव से आंख में गोली भर देंगे
लहरे लहर लहराए लहराए तिरंगा
लहरे लहर लहराए लहराए तिरंगा आसमान में फहराते है
भारत मां का खिले पतंगा गीत खुशी के गाते है
भारत मां का खिले पतंगा गीत खुशी के गाते है
शक ना कर तू देख जमाना कर्म जिगर से करते है
दुर्जन को भी धूल चटा कर प्रेम वतन से करते है
मातृ भूमि है शान हमारी कफन सजा कर कर चलते हम
तीन रंग का ध्वज हमारा रोज सलामी करते हम
रोज सलामी करते हम
तीन रंग का ध्वज हमारा रोज सलामी करते हम
आन हमारी शान हमारी भारत मां स्वाभिमान हमारी
प्यार बताए तुझको कैसे लहू हिफाजत करता न्यारी
प्यार बताए तुझको कैसे लहू हिफाजत करता न्यारी
लहरे लहर लहराए लहराए तिरंगा
लहरे लहर लहराए लहराए तिरंगा आसमान में फहराते है
भारत मां का खिले पतंगा गीत खुशी के गाते है
भारत मां का खिले पतंगा गीत खुशी के गाते है
आन देश की शान देश की देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा वतन है अपनी ये पहचान है
माथे तिलक लगाते हम दुश्मन को दहलाते हम
वतन मुहब्बत हमसे पूछो कैसे धूल चटाते हम
वतन मुहब्बत हमसे पूछो कैसे धूल चटाते हम
नाम हमारा फौजी है काम जहन से करते है
गोली का ज़बाब गोली से देते व्यवहार विनम्र हम करते ह
गोली का ज़बाब गोली से देते है व्यवहार विनम्र हम करते है
शक ना कर तू देख जमाना कर्म जिगर से करते है
दुर्जन को भी धूल चटा कर प्रेम वतन से करते है
दुर्जन को भी धूल चटा कर प्रेम वतन से करते है
लहरे लहर लहराए लहराए तिरंगा आसमान में फहराते है
भारत मां का खिले पतंगा गीत खुशी के गाते है
भारत मां का खिले पतंगा गीत खुशी के गाते है
गीत =} #गोली का ज़बाब गोली से देते
Geet=} #Goli Ka Jabab Goli Se Dete
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें