भक्ति गीत, फरियाद ना कोई करता मां, Bhakti Geet,Phariyaad Na Koee Karata Maan,
Geet=} #Phariyaad Na Koee Karata Maan
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
घुट घुट कर हम जीते है फरियाद ना कोई करता मां
कहा से लाऊ दिल का दौलत प्रेम कोई ना करता मां
मांग रहा है जान हमारी जान कहा से लाऊ मैं
किस्मत ने वो दिया नही मैं धन कहा से लाऊ मां
जहां कहा हम जाते माता अधिकार दावा से मांगा जाता
ममता के वसीहत में माता जहर मौन उगाया जाता
जहर मौन उगाया जाता
घुट घुट कर हम जीते है फरियाद ना कोई करता मां
कहा से लाऊ दिल का दौलत प्रेम कोई ना करता मां
कहा से लाऊ दिल का दौलत प्रेम कोई ना करता मां
घुट घुट कर हम जीते है फरियाद ना कोई करता मां
फरियाद ना कोई करता मां
ज्ञान नही विद्वान बने सब शोषण शान से करता जाता
बुद्धि बल सब रखा सहेज कर नाम जन्म से करता जाता
त्याग तपस्या मोल नहीं मां दर्शन को सब आते है
त्याग तपस्या मोल नहीं मां दर्शन को सब आते है
धन दौलत के लोभ मईया सुख शांति मिट जाते है
विद्या को कोई धन ना समझे मनमोह सभी विचालते मां
रीत नित का करे निरादर आग जिगर बरसता मां
रीत नित का करे निरादर आग जिगर बरसता मां
घुट घुट कर हम जीते है फरियाद ना कोई करता मां
कहा से लाऊ दिल का दौलत प्रेम कोई ना करता मां
कहा से लाऊ दिल का दौलत प्रेम कोई ना करता मां
घुट घुट कर हम जीते है फरियाद ना कोई करता मां
फरियाद ना कोई करता मां
मां से है दुनिया ये सारी नाम सभी ये जपते है
मिले रोटी ना मां को मईया प्रेम जहन में रखते है
प्यास धरती की बुझ ना पाए गंगा को सलाम करे सब
प्यास धरती की बुझ ना पाए गंगा को सलाम करे सब
गांव गांव और शहर शहर में माई का अब नाम करे सब
भूल गए सब कर्ज माई का प्यार जिगर से करते अब
भूल गए सब कर्ज माई का प्यार जिगर से करते अब
ज्ञान नही विद्वान बने सब शोषण शान से करता जाता
बुद्धि बल सब रखा सहेज कर नाम जन्म से करता जाता
नाम जन्म से करता जाता
घुट घुट कर हम जीते है फरियाद ना कोई करता मां
कहा से लाऊ दिल का दौलत प्रेम कोई ना करता मां
कहा से लाऊ दिल का दौलत प्रेम कोई ना करता मां
घुट घुट कर हम जीते है फरियाद ना कोई करता मां
फरियाद ना कोई करता मां
गीत =} #फरियाद ना कोई करता मां
Geet=} #Phariyaad Na Koee Karata Maan
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें