जीवन के दुर्भाग्य मिटा दे, भक्ति गीत, Jeevan Ke Durbhaagy Mita De, Bhakti Geet,
गीत=} #जीवन के दुर्भाग्य मिटा दे
गीत=} #Jeevan Ke Durbhaagy Mita De
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
जय महादेव जय महादेव जय जय जय जय महादेव
जय जय जय जय महादेव
पाप ताप को हरने वाले शिव शंकर महादेव की जय
शिव शंकर महादेव की जय शिव शंकर महादेव की जय
काल महाकाल कैलाशपति गौरी शंकर गिरजापति
तूही काशी तूही कामाख्या तेरी अमर कहानी
तेरी अमर कहानी
जय महादेव जय महादेव जय जय जय जय महादेव
जय जय जय जय महादेव
पाप ताप को हरने वाले शिव शंकर महादेव की जय
शिव शंकर महादेव की जय शिव शंकर महादेव की जय
पाप ताप को हरने वाले शिव शंकर महादेव की जय
जब जब बढ़ता पापी तब तब पाप पतन हो जाता है
थर थर कापे धरती माता राम जन्म हो जाता है
हे भोले भंडारी सुनलो दुनिया की रखवाली सुनलो
सोते भाग्य जगादो सबकी स्वागत की खुशहाली सनलो
सोते भाग्य जगादो सबकी स्वागत की खुशहाली सनलो
देखो आया मंजर कैसा सुख सागर समंदर जैसा
धन के ऊपर पागल दुनिया सुख मांगे शोहरत और पैसा
सुख मांगे शोहरत और पैसा
जय महादेव जय महादेव जय जय जय जय महादेव
जय जय जय जय महादेव
पाप ताप को हरने वाले शिव शंकर महादेव की जय
शिव शंकर महादेव की जय शिव शंकर महादेव की जय
पाप ताप को हरने वाले शिव शंकर महादेव की जय
तेरे चरणों में जीना मरना दूर कहा जायेंगे हम
शरण तुम्हारी मांगी है भोला सिर झुकाए खड़े है हम
सिर झुकाए खड़े है हम
हे देवाधी देव महादेव जी शंकर
सुख शांति तेरा रूप भयंकर सुख शांति तेरा रूप भयंकर
जपता फिरता नाम तुम्हारी देदे दर्शन हे त्रिपुरारी
सोया तू सौभाग्य जगा दे जीवन के दुर्भाग्य मितादे दे
जीवन के दुर्भाग्य मिटा दे
जय महादेव जय महादेव जय जय जय जय महादेव
जय जय जय जय महादेव
पाप ताप को हरने वाले शिव शंकर महादेव की जय
शिव शंकर महादेव की जय शिव शंकर महादेव की जय
पाप ताप को हरने वाले शिव शंकर महादेव की जय
गीत=} #जीवन के दुर्भाग्य मिटा दे
गीत=} #Jeevan Ke Durbhaagy Mita De
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें