हिन्दी गीत, उम्र कैद है प्रेम पुजारी, Hindi Geet, Umr Kaid Hai Prem Pujaaree,
गीत=} #उम्र कैद है प्रेम पुजारी
Geet=} #Umr Kaid Hai Prem Pujaaree
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️
तौबा तौबा ये आंखे करती है वो दिल की बातें
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरा दिल चुराके
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरे दिल चुराके
प्रेम जाल का कैसा मुहरत दिल जिगर अब करता फजीहत
बोला एक हकीम ने परहेज करो अब प्रेम का फितरत
बोला एक हकीम ने परहेज करो अब प्रेम का फितरत
तौबा तौबा ये आंखे करती है वो दिल की बातें
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरा दिल चुराके
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरे दिल चुराके
तौबा तौबा ये आंखे करती है वो दिल की बातें
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरे दिल चुराके
उसकी हर अंगड़ाई ने आईना हमे दिखाई है
मंजिल का रास्ता है कैसा दिल मेरा तरसाई है
दूर हुआ जीवन का संगम दर्द दिलों की माई है
तकलीफ बड़ाकर मेरा उसने दिल पे रोब जमाई है
तकलीफ बड़ाकर मेरा उसने दिल पे रोब जमाई है
बरसे बादल और हुकूमत कर्म बड़ा बनता है खिदमत
मिल जाए तो सोना कहते ना मिले तो माटी फिदरत
ना मिले तो माटी फिदरत
यै जमाना सुनलो यार कोई नहीं जीवन का प्यार
लोभमें लोग अब प्यार करे चलो अदालत न्यायके नाम
चलो अदालत न्यायके नाम
तौबा तौबा ये आंखे करती है वो दिल की बातें
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरा दिल चुराके
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरे दिल चुराके
तौबा तौबा ये आंखे करती है वो दिल की बातें
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरे दिल चुराके
कैसा जीवन संगम है सुख सागर सब बंधन है
छल-कपट सब प्यार बना जीवन रंग विरंगन है
नाम कमाओ काम कमाओ साथ नहीं कोई देता है
दौलत पाने की चाहत में पीड़ा जिगर में देता है
पीड़ा जिगर में देता है
सुनलो साहब पीड़ा हमारी दे दो फांसी प्रेम पुजारी
क्यों कोई अब जाने देगा करदो न्याय न्याय हरी
आया हूं मैं दरपे तेरी न्याय नगर के मन में तेरी
मां मेरी अब साथ है उम्र कैद है प्रेम पुजारी
उम्र कैद है प्रेम पुजारी
उसकी हर अंगड़ाई ने आईना हमे दिखाई है
मंजिल का रास्ता है कैसा दिल मेरा तरसाई है
दिल मेरा तरसाई है
तौबा तौबा ये आंखे करती है वो दिल की बातें
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरा दिल चुराके
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरे दिल चुराके
तौबा तौबा ये आंखे करती है वो दिल की बातें
नब्ज़ दिलों काम ना करता ले गया मेरे दिल चुराके
गीत=} #उम्र कैद है प्रेम पुजारी
Geet=} #Umr Kaid Hai Prem Pujaaree
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_M
eri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें