हिन्दी गीत, दिल दौलत घमंड, Hindi Geet, Dil Daulat Ghamand,
गीत =} #दिल दौलत घमंड
गीत=} #Dil Daulat Ghamand
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️
ये सफर है कैसा दिल दौलत का पैसा
हस कर आती है खुशी जाति दे कर वो गम का सौदा
हस कर आती है खुशी जाति दे के वो गुम का सौदा
ये सफर है पैसा कागज दिल के जैसा
मांगे दौलत से प्यार दिल दिल का सौदा
दिल दिल का सौदा
मांगे दौलत से दिल दिल दिल का सौदा
ये सफर है कैसा प्यार दौलत का पैसा
हस कर आती है खुशी जाति दे के वो गम का सौदा
हस कर आती है खुशी जाति दे के वो गुम का सौदा
उसके एहसास ने मुझे कितना रुलाया है यार
भूल जाने को खाई कसम
याद उसकी मुझे अब तो मारा है यार
याद उसकी मुझे अब तो मारा है यार
मैं उसकी हूं ये राज कैसे बताऊं तुझे
मिला नफरत में प्यार दिल कैसे दिखाऊं तुझे
दिल कैसे दिखाऊं तुझे
बात कड़वी यार सच दिल का दीवार
रात खामोश है चांद मदहोश है
बारिशों की जैसी है ये मिट्टी का प्यार
बारिशों की जैसी है ये मिट्टी का प्यार
ये सफर है कैसा दिल दौलत का पैसा
हस कर आती है खुशी जाति दे के वो गम का सौदा
हस कर आती है खुशी जाति दे के वो गुम का सौदा
उसके सिवा मैं जी सकती नही
पी कर लाखो सितम मैं अब मर सकती नही
सोच मुझको बता दे तेरे जैसा है कोई अब क्या
नाम मेरा बता दे कोई मेहदी चढ़ाएगा क्या
नाम मेरा बता दे कोई मेहदी चढ़ाएगा क्या
लेकर हाथों में हाथ दूंगी जीवन भर साथ
सौदा दिल का मेरा साथ जीवन का क्या
सौदा दिल का मेरा साथ जीवन का क्या
तेरी फितरत उतरी जब रस्सी जली
तू समझी नहीं तेरी दुनिया उजड़ी
भोग कर्मो का फल दिल दौलत घमंड
भोग कर्मो का फल भोग कर्मो का फल
ये सफर है कैसा दिल दौलत का पैसा
हस कर आती है खुशी जाति दे के वो गम का सौदा
हस कर आती है खुशी जाति दे के वो गुम का सौदा
गीत=} #दिल दौलत घमंड
गीत=} #dil daulat ghamand
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें