देशभक्ति गीत, शौर्य हमारा साथी है, Deshbhakti Geet, Shaury Hamaara Saathee Hai,
गीत =} #शौर्य हमारा साथी है
Song =} #Shaury Hamaara Saathee Hai
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️
नमन करु मैं इस धरती को शौर्य हमारा साथी है
नमन करु मैं इस धरती को शौर्य हमारा साथी है
यश अमृत इस मिट्टी का,बना जीवन का थाती है
यश अमृत इस मिट्टी का बना जीवन का थाती है
मौका ना हम देते है दिल जिगर से लेते है
कुर्बानी मेरे रग रग में गोली सीने में देते है
कुर्बानी मेरे रग रग में गोली सीने में देते है
नमन करु मैं इस धरती को शौर्य हमारा साथी है
नमन करु मैं इस धरती को शौर्य हमारा साथी है
यश अमृत इस मिट्टी का,बना जीवन का थाती है
यश अमृत इस मिट्टी का बना जीवन का थाती है
लहू हमारा उबाल रहा है खून खौलके कह रहा है
लड़के हमसे देखले दुर्जन दिल जिगर से झनक रहा है
कान खोलके सुनले तू लुच्चा लफंगा कपटी तू
नाम निशाना मिट न जाए गोली खाए शरहद पे तू
नाम निशाना मिट न जाए गोली खाए शरहद पे तू
देख जमाना उबल रहा है बच्चा बच्चा बहक रहा है
ख़ाके इस मिट्टी का भोजन जिगर जवानी धधक रहा है
ख़ाके इस मिट्टी का भोजन जिगर जवानी धधक रहा है
नमन करु मैं इस धरती को शौर्य हमारा साथी है
नमन करु मैं इस धरती को शौर्य हमारा साथी है
यश अमृत इस मिट्टी का,बना जीवन का थाती है
यश अमृत इस मिट्टी का बना जीवन का थाती है
सूनले जाहिल जोर गवांर तेरी जवानी जंग शिकार
औकात तुम्हारी बौनाबेटा मार खाए तू बारंबार
निर्लज्ज खच्चर तेरी रहे बात करे तु मुहके फार
देख दीवाना कहता है छोड़ भागा तू डरके मार
देख दीवाना कहता है छोड़ भागा तू डरके मार
थूक तुम्ही ने चाटा है फटी पड़ी तेरी गाथा है
मुँह में राम बगल में छुरी दिल दाव चलाता है
मुँह में राम बगल में छुरी दिल दाव चलाता है
नमन करु मैं इस धरती को शौर्य हमारा साथी है
नमन करु मैं इस धरती को शौर्य हमारा साथी है
यश अमृत इस मिट्टी का,बना जीवन का थाती है
यश अमृत इस मिट्टी का बना जीवन का थाती है
गीत =} #शौर्य हमारा साथी है
Song =} Shaury Hamaara Saathee Hai
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें