चंद लाइनें पिताजी के लिए, पिता फरिस्ता इस दुनिया का, Chand Line Pitaji Ke Liye, Pita Pharista Is Duniya Ka,
गीत=} #पिता फरिस्ता इस दुनिया का
गीत=} #Pita Pharista Is Duniya Ka
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️
एक बात हमेशा याद आती जब सफर वीराना लगता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
खुदा मेरे भगवान मेरे मैं शीश चरण में रखता हूं
देते है आशीष मुझे मैं पापा जिगर से कहता हूं
देते है आशीष मुझे मैं पापा जिगर से कहता हूं
एक बात हमेशा याद आती जब सफर वीराना लगता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
एक बात हमेशा याद आती जब सफर वीराना लगता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
मंजिल दूर सफर है कड़वा पल-पल यादें आती है
छोटी सी आंखो का फितरत सुख चैन नहीं मिल पाती है
सुख चैन नहीं मिल पाती है
पत्थर की दुनिया में पापा मार्ग हमे बतलाते है
पत्थर की दुनिया में पापा मार्ग हमे बतलाते है
कहते-रहते बीच बजार हस्ते रहना पुत्र हमार
सुख शान्ति सब कर्म से मिलता मिलता है सब प्यार
मिलता है सब प्यार
एक बात हमेशा याद आती जब सफर वीराना लगता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
एक बात हमेशा याद आती जब सफर वीराना लगता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
जाते है जब संग में उनके सारे लोग अब कहते है
लेलो बेटा सारी खिलौना ये दुनिया सब अपने है
ये दुनिया सब अपने है
पिता हमारे सबसे न्यारे रंग जीवन में भर जाता
उंगली थामके चले सफर में मार्गदर्शक वो बंजाते
रखते है छाव वो में हमको खुद जल कर वो चलते है
पिता फरिस्ता इस दुनिया का राम भगत उन्हें कहते है
पिता फरिस्ता इस दुनिया का राम भगत उन्हें कहते है
मंजिल दूर सफर है कड़वा पल-पल यादें आती है
छोटी सी आंखो का फितरत सुख चैन नहीं मिल पाती है
सुख चैन नहीं मिल पाती है
एक बात हमेशा याद आती जब सफर वीराना लगता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
एक बात हमेशा याद आती जब सफर वीराना लगता है
सुनसान राहों में तनहा जीते जब याद पिता का आता है
गीत=} #पिता फरिस्ता इस दुनिया का
गीत=} #Pita Pharista Is Duniya Ka
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ
♥️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें