भक्ति गीत, देख कैसे होता अनदेखी, Bakti Gee, Dekh Kaisa Hota Anadekhee,
गीत=} # देख कैसे होता अनदेखी
गीत=} #Dekh Kaise Hota Anadekhee
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
पुकार रहा है युग हमारा रोते पीर मिटा दे माता
दुःख संकट में भटके राही रास्ता नेक दिखा दे माता
दुःख संकट में भटके राही रास्ता नेक दिखा दे माता
पुकार रहा है युग हमारा रोते पीर मिटा माता
रोते पीर मिटा माता
देख कैसा उड़ता है धूल पापी पत्थर पूजन असूल
रुकता ना संघार इसका जानबूझ कर करता भूल
जानबूझ कर करता भूल
पुकार रहा है युग हमारा रोते पीर मिटा दे माता
दुःख संकट में भटके राही रास्ता नेक दिखा दे माता
दुःख संकट में भटके राही रास्ता नेक दिखा दे माता
रास्ता नेक दिखा दे माता
सत्युग में तू रामको भेजी द्वापर त्रेता किष्ण ने देखी
आया है अब घोर ये कलयुग देख कैसे होता अनदेखी
देख कैसे होता अनदेखी
करता हूं मैं तुझे प्रणाम हे मात भवानी सीता राम
दर दर दुनिया ठोकर खाए करर न्याय तू मान सम्मान
करर न्याय तू मान सम्मान
सुनले माता होगा दंगल युद्ध भूमि में हुआ ना मंगल
कॉप रही है धरती माता देखो कैसा आया बवंडर
कॉप रही है धरती माता देखो कैसा आया बवंडर
पुकार रहा है युग हमारा रोते पीर मिटा दे माता
दुःख संकट में भटके राही रास्ता नेक दिखा दे माता
दुःख संकट में भटके राही रास्ता नेक दिखा दे माता
रास्ता नेक दिखा दे माता
धरा वीर जननी तू माता तू ही माई शारदा माता
आल्हा ऊदल को दिया अमर वरदान हे माता
देखो कैसा आया जमाना मारे धावे बेटा अपना
कापे करनी भोग में दुनिया मचा तबाही प्यारा प्यारा
मचा तबाही प्यारा प्यारा
मौनी दुनिया पुछ रही है पावन धरती गूंज रही है
कह दे तू दुनिया से माता लाज बचाने आ रही है
लाज बचाने आ रही है
हे माई मुंडेश्वरी माई सुनले तनकी एक और कहानी
गाते है लोग गीत धर्म के खीर भरम के खाते है
गाते है लोग गीत धर्म के खीर भरम का खाते है
सत्युग में तू रामको भेजी द्वापर त्रेता किष्ण ने देखी
आया है अब घोर ये कलयुग देख कैसे होता अनदेखी
देख कैसे होता अनदेखी
पुकार रहा है युग हमारा रोते पीर मिटा दे माता
दुःख संकट में भटके राही रास्ता नेक दिखा दे माता
दुःख संकट में भटके राही रास्ता नेक दिखा दे माता
रास्ता नेक दिखा दे माता
गीत=} # देख कैसे होता अनदेखी
गीत=} #Dekh केaise Hota Anadekhee
#Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ
♥️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें