हिन्दी भक्ति गीत, कुछ साथ नहीं ले आया माता, Kuchh Saath Nahi Le Aaya Maata,
गीत= } #कुछ साथ नहीं ले आया माता
गीत=} #Kuchh Saath Nahi Le Aaya Maata
#Halendra Prasad #CISF
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
मईया तेरी लाखो उपासक लाख रूप में आता है
मईया तेरी लाखो उपासक लाख रूप में आता है
कोई चढ़ाए नारियल चुनरी कोई सोना चढ़ाता है
कोई चढ़ाए नारियल चुनरी कोई सोना चढ़ाता है
मईया तेरी लाखो उपासक लाख रूप में आता है
लाख रूप में आता है
मै गरीब निर्धन हू माता कुछ साथ नहीं ले आया हूं
साहस का दीप जलाकर मंदिर तेरी मैं आया हूं
साहस का दीप जलाकर मंदिर तेरी मैं आया हूं
मईया तेरी लाखो उपासक लाख रूप में आता है
लाख रूप में आता है
कोई चढ़ाए नारियल चुनरी कोई सोना चढ़ाता है
कोई चढ़ाए नारियल चुनरी कोई सोना चढ़ाता है
मईया तेरी लाखो उपासक लाख रूप में आता है
लाख रूप में आता है
धूम धाम से आते लोग साज बाज सब लाते लोग
मोती माला चढ़ाकर मईया खुश तुझे कर जाते लोग
देख कर मेंरा दिल अब कहता मेरा जीवन कैसे चलता
तेरे ही चरणों की माता रोज सबेरे पूजा करता
रोज सबेरे पूजा करता
भूल रहा था तेरी जन्नत मांगा था मैं तुझसे मन्नत
मईया तेरी गजब कहानी पत्थर की तू है भवानी
चम चम चमके तेरी पताका तू है दुनिया की माता
बनकर तेरी दासी मईया आदर सेवा मैं मांगा करता
बनकर तेरी दासी मईया आदर सेवा मैं मांगा करता
मईया तेरी लाखो उपासक लाख रूप में आता है
लाख रूप में आता है
कोई चढ़ाए नारियल चुनरी कोई सोना चढ़ाता है
कोई चढ़ाए नारियल चुनरी कोई सोना चढ़ाता है
मईया तेरी लाखो उपासक लाख रूप में आता है
लाख रूप में आता है
बिखरे-बिखरे भावों को मां कैसे तुझे बताऊं
आया चढ़ाने चरणों में अपना शीश चढ़ाऊं
मन मंदिर में तेरा ध्यान तू है मईया बगला धाम
मांगा है मन्नत में मैंने दे दे मुझक सत्य विचार
दे दे मुझक सत्य विचार
नित्य दिन मैं ध्यान करु मां खाना तुझे खिलाऊं
नारियल चुनरी और मिठाई भोग तुझे लगाऊं
लहराए मईया तेरी पताका तू है जीवन माता
बना ले मईया मुझको तू आपन सेव किया
बना ले मईया मुझको तू आपन सेव किया
धूम धाम से आते लोग साज बाज सब लाते लोग
मोती माला चढ़ाकर मईया खुश तुझे कर जाते लोग
देख कर मेंरा दिल अब कहता मेरा जीवन कैसे चलता
तेरे ही चरणों की माता रोज सबेरे पूजा करता
रोज सबेरे पूजा करता
मईया तेरी लाखो उपासक लाख रूप में आता है
लाख रूप में आता है
कोई चढ़ाए नारियल चुनरी कोई सोना चढ़ाता है
कोई चढ़ाए नारियल चुनरी कोई सोना चढ़ाता है
मईया तेरी लाखो उपासक लाख रूप में आता है
लाख रूप में आता है
गीत= } #कुछ साथ नहीं ले आया माता
गीत=} #Kuchh Saath Nahi Le Aaya Maata
#Halendra Prasad #CISF
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें