भक्ति गीत, कर्म है जीवन का भगवान, Bhakti geet, karm hai jeevan ka bhagavaan,
गीत= } #कर्म_है_जीवन_का_भगवान
#Karm_Hai_Jeevan_Ka_Bhagavaan
#Halendra Prasad #CISF
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
सत्य जीवन जीने का अवसर सबको तो मिल सकता है
वासना तृष्णा पर अंकुश लगा कर
ज्योतिर्मय जीवन जिया जा सकता है
ज्योतिर्मय जीवन जिया जा सकता है
बेतुका सोचकर तुमभी काहे परेशान रहते हो
बेतुका सोचकर तुमभी काहे परेशान रहते हो
भलाई कर गरीबों का क्षति से प्यार करते हो
भलाई कर गरीबों का क्षति से प्यार करते हो
भलाई कर गरीबों का
पाप- पंक में फसता पग-पग पर कष्ट है मिलता
बाहर से अड़चन जब आती पीड़ा को सहना अब पड़ता
बाहर से अड़चन जब आती पीड़ा को सहना जो पड़ता
बेतुका सोचकर तुमभी काहे परेशान रहते हो
बेतुका सोचकर तुमभी काहे परेशान रहते हो
भलाई कर गरीबों का क्षति से प्यार करते हो
भलाई कर गरीबों का क्षति से प्यार करते हो
भलाई कर गरीबों का
तुलना तुम उनका ना करना जीवन है दिव्य का गरिमा
गिनिती तुम कर नहीं पाओ आफत है दुख का पहिया
आफत है दुख का पहिया
नमूना देने वाला त्याग बलिदान के बाद है दिखाता
जीना है जिंदगी तो तुम एकता का पाठ अब पढ़ना
तोड़ो मतभेदों का तुम शान चिंता है कर्म का भगवान
मिले ना पैसों से शोहरत कर्म है जीवन का भगवान
कर्म है जीवन का भगवान
बेतुका सोचकर तुमभी काहे परेशान रहते हो
बेतुका सोचकर तुमभी काहे परेशान रहते हो
भलाई कर गरीबों का क्षति से प्यार करते हो
भलाई कर गरीबों का क्षति से प्यार करते हो
भलाई कर गरीबों का
जीने मरने के बीच में अब कोई उपाय भी नही
मर-कट कर नष्ट हो जाए शांति का साय भी नही
शांति का साय भी नही
बखेड़ा जितने होगा जब विनाश उतना ही होगा अब
बना लो गीता को साथी कल्पना कल का करता अब
समानता स्वतंत्र का अधिकार मिले जीवनभर तुमको प्यार
मानव का सेवा करना तुम समाज निर्माण करना तुम
समाज निर्माण करना तुम
बेतुका सोचकर तुमभी काहे परेशान रहते हो
बेतुका सोचकर तुमभी काहे परेशान रहते हो
भलाई कर गरीबों का क्षति से प्यार करते हो
भलाई कर गरीबों का क्षति से प्यार करते हो
भलाई कर गरीबों का
गीत= } #कर्म_है_जीवन_का_भगवान
#Karm_Hai_Jeevan_Ka_Bhagavaan
#Halendra Prasad #CISF
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें