भक्ति गीत, बांध दे रक्षा सूत्र हमे भी माता, Bhakti geet, baandh de raksha sootr hame bhee maata,
गीत= } #बांध_दे_रक्षासूत्र_हमे_भी_माता
#Baandh_De_Rakshaasootr_Hame_Bhee_Mata
#Halendra Prasad #CISF
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
हे अम्बे जगदम्बे कल्याणी तूही शेरा वाली तूही भैरो काली
तूही मां मुंडेश्वरी भवानी हाथ जोड़ कर मांगू मनत खुश रहे
दुनिया सारी खुश रहे दुनिया सारी
जय जय मां मां भवानी चंडी ज्वाला मैहर वाली
करदे कल्याण जगत का तूही दुर्गा तूही काली
तूही दुर्गा तूही काली
हे शैलसुता माता तूने कितना रूप दिखा है
हे शैलसुता मईया तूने कितना रूप दिखा है
कही जगदम्बा कही तू अम्बा कही कामाख्या माता है
कही जगदम्बा कही तू अम्बा कही कामाख्या माता है
हे शैलसुता मईया तूने कितना रूप दिखा है
कितना रूप दिखा है
लाज बचाती भक्तों का दुर्गा काली तूही महेश्वरी माता है
रूप तेरा अति शोभित माता तूही जगत की दाता है
तूही गौरी तूही शंकर तूही विंधाचली माता है
हे शैलसुता मईया तूने कितना रूप दिखा है
कही जगदम्बा कही तू अम्बा कही कामाख्या माता है
कही जगदम्बा कही तू अम्बा कही कामाख्या माता है
हे शैलसुता मईया तूने कितना रूप दिखा है
कितना रूप दिखा है
मै तेरा अज्ञानी बालक सन मार्ग मुझे दिखला दो मां
हो जाए ना पथभ्रष्ट हमारा ज्ञान हमे सिखला दो मां
सज गया दरबार तेरा भक्तों पे है प्यार तेरा
अर्पित करने श्रद्धा सुमन को लोग आए दरबार तेरा
लोग आए दरबार तेरा
हे मां शीतला तूही चामुंडा तूही कालरात्रि है
महादेव की जीवन साथी पार्वती तू देवी है
पवन रूप में आ कर मईया सबका मन हर लेती हो
दुख कष्ट सब दूर भागे जब काली रूप धलेती हो
दुख कष्ट सब दूर भागे जब काली रूप धलेती हो
काली रूप धलेती हो
हे शैलसुता मईया तूने कितना रूप दिखा है
कही जगदम्बा कही तू अम्बा कही कामाख्या माता है
कही जगदम्बा कही तू अम्बा कही कामाख्या माता है
हे शैलसुता मईया तूने कितना रूप दिखा है
कितना रूप दिखा है
भक्ति शक्ति धन है मईया पास तेरे सब आते है
जन्म जन्म की मुक्ति पाने दर्शन तेरी करते है
मां मैनावती पिता हिमावत भाई विष्णु कहते है
गंगा माता बड़ी बहन है सती सावित्री माता है
सती सावित्री माता है
हे महाकाली मंगला माता झोली में सब ज्ञान विकाता
नवदुर्गा नौ रूप है तेरा भद्रकाली तेरी पूजा करता
दे दे दर्शन मुझको माता जीवन का तू प्राण विधाता
सबकी रक्षा तू करती है बांध दे रक्षासूत्र हमे भी माता
सबकी रक्षा तू करती है बांध दे रक्षासूत्र हमे भी माता
बांधदे रक्षासूत्र हमे भी माता
हे शैलसुता मईया तूने कितना रूप दिखा है
कही जगदम्बा कही तू अम्बा कही कामाख्या माता है
कही जगदम्बा कही तू अम्बा कही कामाख्या माता है
हे शैलसुता मईया तूने कितना रूप दिखा है
कितना रूप दिखा है
गीत= } #बांध_दे_रक्षासूत्र_हमे_भी_माता
#Baandh_De_Rakshaasootr_Hame_Bhee_Mata
#Halendra Prasad #CISF
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें