हिन्दी भक्ति गीत, बिन तेरे ई तरसे अंखियां सो नहीं मैं पाता हूं, Hindi Bhakti Geet, Bin tere ee tarase ankhiyaan so nahin main paata hoo,n
गीत=#बिन_तेरे_ई_तरसे_अंखियां_सो_नहीं_मैं_पाता_हूं
(#Bin_Tere_Ee_Tarase_Ankhiyaan_So_Nahin_Main_Paata_Poon)
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
#Halendra Prasad CISF
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
पढ़ी लेना मईया मोरी तनी सा खोल के आंखो को
पढ़ी लेना मईया मोरी तनी सा खोल के आंखो को
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
पढ़ी लेना मईया मोरी तनी सा खोल के आंखो को
पढ़ी लेना मईया मोरी तनी सा खोल के आंखो को
आया हू मै द्वार तेरी अंधा लंगड़ा प्यार तेरी
दे दे दर्शन मईया मोरी कर दे वेणा पार मेरी
निस दिन भोग लगाता हूं तुमको भी जागता हूं
बिन तेरे ई तरसे अंखियां सो नहीं मैं पाता हूं
बिन तेरे ई तरसे अंखियां सो नहीं मैं पाता हूं
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
पढ़ी लेना मईया मोरी तनी सा खोल के आंखो को
पढ़ी लेना मईया मोरी तनी सा खोल के आंखो को
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
गुनाह किया नहीं हमने सजा मुझको मिली कैसी
लिखा था भाग्य में तुमने दुआ में प्यार मिली कैसी
गुनाह किया नहीं हमने सजा मुझको मिली कैसी
लिखा था भाग्य में तुमने दुआ में प्यार मिली कैसी
दुआ में प्यार मिली कैसी
लिखा किस्मत हमारा कौन हवाओ में उछाला क्यों
बता दे मुझको मेरी मां चढ़ा दूं सर कटा कर आज
बता दे मुझको मेरी मां चढ़ा दूं सर कटा कर आज
जीवन अब जी नहीं पता गमों को पी नहीं पता
करदे कल्याण मेरी मईया खुले में जी नहीं पता
खुले में जी नहीं पता
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
पढ़ी लेना मईया मोरी तनी सा खोल के आंखो को
पढ़ी लेना मईया मोरी तनी सा खोल के आंखो को
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
सुनो मईया मेरी मईया चले झूठों का दिन बढीयां
खिले है आसमा पे लोग चाहत का रूप है रहिया
सुनो मईया मेरी मईया चले झूठों का दिन बढीयां
खिले है आसमा पे लोग चाहत का रूप है रहिया
चाहत का रूप है रहिया
जीना है तो गमों को पी कर जीना है
होठों को सी कर जीना है
कर्म के मार्ग एसे है हवा में पी कर जीना है
सांसों को सी कर जीना है हवा को पी कर जीना है
हवा को पी कर जीना है सांसों को सी कर जीना है
सांसों को सी कर जीना है हवा को पी कर जीना है
सांसों को सी कर जीना है
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
पढ़ी लेना मईया मोरी तनी सा खोल के आंखो को
पढ़ी लेना मईया मोरी तनी सा खोल के आंखो को
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
लिख करके पेठाया हूं लिफाफे में हकीकत को
गीत=#बिन_तेरे_ई_तरसे_अंखियां_सो_नहीं_मैं_पाता_हूं
(#Bin_Tere_Ee_Tarase_Ankhiyaan_So_Nahin_Main_Paata_Poon)
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें