मेरी हालात, Meri Halat,
#MereGeet-❣️❣️❣️👮♂️ #मेरेगीत-❣️❣️❣️
गीत -: #मेरी_हालात #Meri_Halat
#Halendra Prasad #CISF
🙏🌸🙏♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️🙏🌸🙏
सुना है आज कल मैंने
यादों में करवटे तुम खूब बदलते हो
मगा कर गम का बोतल जहर का स्वाद चखते हो
जहर का स्वाद चखते हो
सुना है आज कल मैंने
यादों में करवटे तुम खूब बदलते हो
सुना है आज कल मैंने
बताया क्यू ना मुझको कमी थी इश्क मेरी जज्बात
वजह बोतल को देते हो पीते हो इश्क का इल्जाम
पीते हो इश्क का इल्जाम
सुना है आज कल मैंने
यादों में करवटे तुम खूब बदलते हो
मगा कर गम का बोतल जहर का स्वाद चखते हो
जहर का स्वाद चखते हो
सुना है आज कल मैंने
यादों में करवटे तुम खूब बदलते हो
🙏🌸🙏♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️🙏🌸🙏
जगह तो अब नहीं मिलती लबों पे नाम है तेरा
ठहर गया है आंखो में लफ्जो का राग अब तेरा
परखना छोड़ दे मुझको बड़ा तकलीफ होती है
मीठा जहर है तेरा इश्क बड़ा शौकीन लगती है
बड़ा शौकीन लगती है
आंखो को खोलते ही जब तुम्हारी याद आती है
आवाजे सूत गई तेरी कानों को दिल बताती है
झगड़ना चाहती हूं अब मैं मानने तुम जो आओगे
मिला कर इश्क की पानी पिलाने तुम आओगे
पिलाने तुम आओगे
सुना है आज कल मैंने
यादों में करवटे तुम खूब बदलते हो
मगा कर गम का बोतल जहर का स्वाद चखते हो
जहर का स्वाद चखते हो
सुना है आज कल मैंने
यादों में करवटे तुम खूब बदलते हो
🙏🌸🙏♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️🙏🌸🙏
कभी भी सोचना ना यार मेरे बिन
अब तेरी कोई काम ना होगी
जमाना बदल चुका है अब
इजाजत नजरों को मिली निगाहे काम आएगी
नजदीकिया दूर ना करना खुशी के नाम है अब तू
खैरियत पूछने वाले मिले पर मेरी शहजाद है अब तू
मेरी शहजाद है अब तू
कोशिशें रखलिया करो गुलाब में खिल जावोंगे तुम
अश्क बहने ना देना यार माटी में मिल जावोगे तुम
समझ में अब नहीं आता मेरी तुम बात ना समझो
जगह मेरी नहीं हो तुम मेरी हालत ना समझो
मेरी हालत ना समझो
सुना है आज कल मैंने
यादों में करवटे तुम खूब बदलते हो
मगा कर गम का बोतल जहर का स्वाद चखते हो
जहर का स्वाद चखते हो
सुना है आज कल मैंने
यादों में करवटे तुम खूब बदलते हो
🙏🌸🙏♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️🙏🌸🙏
#MereGeet-❣️❣️❣️👮♂️ #मेरेगीत-❣️❣️❣️
गीत -: #मेरी_हालात #Meri_Halat
#Halendra Prasad #CISF
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें