मात मेरी सुखदाई है, हिंदी भक्ति गीत, Maat Meri Sukhdai Hai, Hind Bhakti Song,
गीत-:#मात_मेरी_सुखदाई_है(#Maat_Meri_Sukhdai_Hai
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️#मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️ गीत -: #मात_मेरी_सुखदाई_है (#Maat_Meri_Sukhdai_Hai
#Halendra Prasad #CISF
🙏🙏💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧🙏🙏
=} हे मात गंगा मैं आप को प्रणाम करता हुं मेरी प्रणाम स्वीकार करे माता भूल चूक को क्षमा करे माता क्षमा करे माता मैं आप का ही पुत्र हूं माता ।
ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम:।
ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता।
ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता।
🙏🙏💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦🙏🙏
अमृत है तेरा जल रे मईया स्वर्गलोक से आई है
जन मंगल की प्यासी मईया,
जन मंगल की प्यासी मईया सबको खुशी पेठाईं है
जन मंगल की प्यासी मईया सबको खुशी पेठाईं है
धरती की रखवाली करती हरियाली की बारिश करती
ममता है मजदूरी मईया दुख-सुख का तू बारिश करती
ममता है मजदूरी मईया दुख-सुख का तू बारिश करती
अमृत है तेरा जल रे मईया स्वर्गलोक से आई है
जन मंगल की प्यासी मईया,
जन मंगल की प्यासी मईया सबको खुशी पेठाईं है
जन मंगल की प्यासी मईया सबको खुशी पेठाईं है
🙏🙏🏄♀️🏄♀️🏄♀️🏄♀️🏄♀️🏄♀️🏄♀️🏄♀️🏄♀️🏄♀️🏄♀️🏄♀️🙏🙏
गायत्री तू गंगा मईया पतित पावनी धारा तेरी
पाप-ताप से मुक्ति देती पर्वत राज हिमावन पुत्री
भागीरथी ने किया तपस्या मईया तुझे बुलाया है
जनकल्याण की रक्षा मईया मुझको बड़ा सताया है
जनकल्याण की रक्षा मईया मुझको बड़ा सताया है
हिम नगर से गंगासागर तक झलके तेरी पताका
छाया अंधेरा जनमानस पर कर कल्याण हमारा
छाया अंधेरा जनमानस पर कर कल्याण हमारा
अमृत है तेरा जल रे मईया स्वर्गलोक से आई है
जन मंगल की प्यासी मईया,
जन मंगल की प्यासी मईया सबको खुशी पेठाईं है
जन मंगल की प्यासी मईया सबको खुशी पेठाईं है
🙏🙏💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧🙏🙏
भटकों को तू ज्ञान दे दे बिछड़ों को तू नाम दे दे
ज्ञानगंगा गायत्री है तू भेदभाव से मुक्ति कर दे
जगमता का दे दे माई सबको अब सहारा तू
मानवता उपकार करदे लेले जन हमारा तू
मानवता उपकार करदे लेले जन हमारा तू
गायत्री के संगे रे मईया खुशियां आंख में आई है
रोज सुलाती गोद में मुझको मात मेरी सुखदाई है
रोज सुलाती गोद में मुझको मात मेरी सुखदाई है
गायत्री तू गंगा मईया
गायत्री तू गंगा मईया पतित पावनी धारा तेरी
पाप-ताप से मुक्ति देती पर्वत राज हिमावन पुत्री
पाप-ताप से मुक्ति देती पर्वत राज हिमावन पुत्री
अमृत है तेरा जल रे मईया स्वर्गलोक से आई है
जन मंगल की प्यासी..
जन मंगल की प्यासी मईया सबको खुशी पेठाईं है
जन मंगल की प्यासी मईया सबको खुशी पेठाईं है
गीत-:#मात_मेरी_सुखदाई_है(#Maat_Meri_Sukhdai_Hai
#Halendra Prasad #CISF
🙏🌸🙏🌸🙏🌸🙏🌸🙏🌸🙏🌸🙏🌸🙏🌸
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें