खयालों की गुजारिश, हिंदी भक्ति गीत, Khayalo Ki Gujarish
गीत -:#खयालों_की_गुजारिश
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️#मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
गीत -:#खयालों_की_गुजारिश
(#Khayalo_Ki_Gujarish
#Halendra Prasad #CISF
🙏🙏☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️🙏🙏
ये माई जिंदगी के डगर पे न जाने हम कैसे दरबदर हो गए
मांगी खुशी और हसी घर का शहर बन गए
तू तो सब जानती ही है मां तुझसे क्या कहूं
जिंदगी के दौलत पे जिगर चले गए,
अब तुझसे मागु भी तो क्या मांगू कफन क्यू ना मांगू
दिल तड़प रहा है तेरे आंचल में सोने को जहर क्यूं ना मांगू
ख्यालों ने तुझसे गुजारिश किया है माई
ख्यालों ने तुझसे गुजारिश किया है माई
आया तेरे शहर दे दे हमको नजर
गिरा तेरी शरन फेरदे हम पे नयन
दौलत मांगू ना तूझसे मांगू दिल का सफर
तन-मन मेरा गीला टूटा दिल पे कहर
टूटा दिल पे कहर
ख्यालों ने तुझसे गुजारिश किया है माई
ख्यालों ने तुझसे गुजारिश किया है माई
गिरा तेरी शरन फेरदे हम पे नयन
दौलत मांगू ना तूझसे मांगू दिल का सफर
दौलत मांगू ना तूझसे मांगू दिल का सफर
मांगू दिल का सफर
🙏🙏🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🙏🙏
छाया अयैसा जमाना उलझा उलझन दीवाना
जलने वालों की दुआ बरकत रहे
देखो अंदर ही अंदर वो जलता रहे
सब कुछ लूटता गया यार छूटता गया
घायल मुझको किया उठ कर चलता गया
उठ कर चलता गया
साथ चलना नही दिल में रहना नही
सब्र होता कहा दिल भरता नहीं
दिल भरता नहीं
ख्यालों ने तुझसे गुजारिश किया है माई
ख्यालों ने तुझसे गुजारिश किया है माई
गिरा तेरी शरन फेरदे हम पे नयन
दौलत मांगू ना तूझसे मांगू दिल का सफर
दौलत मांगू ना तूझसे मांगू दिल का सफर
मांगू दिल का सफर
🙏🙏🌓🌓🌓🌓🌓🌓🌓🌓🌓🌓🌓🌓🌓🙏🙏
लोग कहते है मुझको पागल दिल पे रखते गागर
लूटने वालो का दिल तो हवा में रहे
देना उसको ना दुःख वो सलामत रहे
देखा मंजर ऐसा जान क़लंदर जैसा
मुकद्दर मे मेरी लिखा जो माई वो भी पढ़ कर चला
वो भी पढ़ कर चला
किस्मत मेरी फूटी दावा चली रही
दर्द सहते गए कीमत भरते गए
कीमत भरते गए
ख्यालों ने तुझसे गुजारिश किया है माई
ख्यालों ने तुझसे गुजारिश किया है माई
गिरा तेरी शरन फेरदे हम पे नयन
दौलत मांगू ना तूझसे मांगू दिल का सफर
दौलत मांगू ना तूझसे मांगू दिल का सफर
मांगू दिल का सफर
(#Khayalo_Ki_Gujarish
#Halendra Prasad #CISF
🙏🙏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें