चाहत की कर्ज, Chahat Ki Karj
#MereGeet-❣️❣️❣️👮♂️ #मेरेगीत-❣️❣️❣️
गीत -: #चाहत_की_कर्ज(#Chahat_Ki_Karj)
#Halendra Prasad #CISF
🪷🙏🪷🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🪷🙏🪷
#मईया तेरी कर्जा चुका ना सकुगा
तूने दिया है इतना भुला ना सकूगा
तूने दिया है इतना भुला ना सकूगा
तेरी चरणो की खाऊं कसम
तेरी चरणो की खाऊं कसम
मैं हूं सुख में दुःखी मुझे छाया भरम
पुरित करदे तू श्रद्धा मेरी
आसू बहते रहे दुर्भाव सामने खड़ी
सन्मार्ग मैंने ना छोड़ा शपथ लिए है हम
शपथ लिए है हम
मईया तेरी कर्जा चुका ना सकुगा
तूने दिया है इतना भुला ना सकूगा
मईया तेरी कर्जा चुका ना सकुगा
तूने दिया है इतना भुला ना सकूगा
तेरी चरणो की खाऊं कसम
मैं हूं सुख में दुःखी मुझे छाया भरम
मैं हूं सुख में दुःखी मुझे छाया भरम
दुःखी मुझे छाया भरम
🪷🙏🪷🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🪷🙏🪷
#स्वार्थ मेरा नही भरदे झोली मेरी
चलू राह पे तेरी तेरी चरणो की मन्नत मेरी
हसीं सबको दे दे खुशी सबको दे दे
जीवनभर दे ज्योति भर दे मोती खुशी
भर दे मोती खुशी
मईया करले विश्वास हम है बालक तोहार
बली मेरा लेले दूत हम है तेरे
त्याग मैं जो करु तेरी कर्जा भरू
तेरी कर्जा भरू
काल- शक्ति को कोई पहचाना नहीं
नष्ट होंगे अधर्म लोग धर्मको पहचाना नहीं
लोग धर्मको पहचाना नहीं
मईया तेरी कर्जा चुका ना सकुगा
तूने दिया है इतना भुला ना सकूगा
मईया तेरी कर्जा चुका ना सकुगा
तूने दिया है इतना भुला ना सकूगा
तेरी चरणो की खाऊं कसम
मैं हूं सुख में दुःखी मुझे छाया भरम
मैं हूं सुख में दुःखी मुझे छाया भरम
मुझे छाया भरम
🪷🙏🪷🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🪷🙏🪷
#सुंदर तेरा जहान मईया दे दे वरदान
रूप सुंदर रहे प्यार प्राण से महान
राग रश्मि छवि मुस्कान दुर्लभ बनी
बाग बन में बीरान पड़ा सुनसान परान
पड़ा सुनसान परान
नदी निर्झर तेरी कलगान तेरी भरी
सुंदर तेरा जहान माई तू है महान
माई तू है महान
तूने कहकर अरूप रूप संवारा मेरा
वेदना में भी दुःख को पहचान मेरा
व्यथा मेरी सुनो पूरा कर दो भला
विषपान मैं जो करु आशा तुझपे मेरी
आशा तुझपे मेरी
मईया तेरी कर्जा चुका ना सकुगा
तूने दिया है इतना भुला ना सकूगा
मईया तेरी कर्जा चुका ना सकुगा
तूने दिया है इतना भुला ना सकूगा
तेरी चरणो की खाऊं कसम
मैं हूं सुख में दुःखी मुझे छाया भरम
#मैं हूं सुख में दुःखी मुझे छाया भरम
मुझे छाया भरम
#Halendra Prasad #CISF
🪷🙏🪷🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🪷🙏🪷
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें