अपराध, हिंदी भक्ति गीत, Apradh, Hindi Bhakti Song,
#MereGeet-❣️❣️❣️👮♂️ #मेरेगीत-❣️❣️❣️
गीत -:#अपराध (#Apradh)
#Halendra Prasad #CISF
🙏🙏🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🙏🙏
#जुदा होके तुमसे मां अब जीएंगे कैसे भला अब हम
गुनाहों की बस्ती में अब मईया अपराध कर बैठे
मईया अपराध कर बैठे
जुदा होके तुमसे मां अब जीएंगे कैसे भला अब हम
बाधाओं की हस्ती है क्या तूफानों की कस्ती है क्या
बदला है ये जमाना अब इंसानो की गती है क्या
जुदा होके तुमसे मां अब जीएंगे कैसे भला अब हम
गुनाहों की बस्ती में अब मईया अपराध कर बैठे
गुनाहों की बस्ती में अब मईया अपराध कर बैठे
मईया अपराध कर बैठे
जुदा होके तुमसे मां अब जीएंगे कैसे भला अब हम
🙏🙏🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🙏🙏
#सौभाग्य हमारी उज्वल माता सूरज ने हमको सिंचा
युग परिवर्तन का बेला छाया संकल्प हमारी बेचा
झिलमिल झिलमिल दुनिया मेरी जीवन में जब बिखरे
घर आंगन अंधियारा छाया जब चांद आंगन से निकले
मन चाहे परिधानों को चाहे प्राण बलिदानों को
दे दे दौलत उसको मां रखले दूत हमारे को
दे दे दौलत उसको मां रखले दूत हमारे को
रखले दूत हमारे को
जुदा होके तुमसे मां अब जीएंगे कैसे भला अब हम
गुनाहों की बस्ती में अब मईया अपराध कर बैठे
गुनाहों की बस्ती में अब मईया अपराध कर बैठे
मईया अपराध कर बैठे
जुदा होके तुमसे मां अब जीएंगे कैसे भला अब हम
🙏🙏🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🙏🙏
#कैसी तेरी दुनिया माता कैसी तेरी ममता है
साध सेके कोई सोना ना कैसी तेरी भक्ति है
जब ज्ञान प्रकाश का बेला आया
भटके लोग सरण में छाया
वीर बालक है कोखे खाली
जीवन का सबेरा सोया
नही पता अब हमको माता शक्ति गोद में कौन सी पाली
चिंता का कोई राग नहीं कर्म जैसा है वैसा पाली
चिंता का कोई राग नहीं कर्म जैसा है वैसा पाली
कर्म जैसा है वैसा पाली
जुदा होके तुमसे मां अब जीएंगे कैसे भला अब हम
गुनाहों की बस्ती में अब मईया अपराध कर बैठे
गुनाहों की बस्ती में अब मईया अपराध कर बैठे
मईया अपराध कर बैठे
#जुदा होके तुमसे मां अब जीएंगे कैसे भला अब हम
#MereGeet-❣️❣️❣️👮♂️ #मेरेगीत-❣️❣️❣️
गीत -:#अपराध (Apradh)
#Halendra Prasad #CISF
🙏🙏🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें